ETV Bharat / state

Baba Ramdev ने कहा, यूरोप के बाद पहली बार भारत की मेट्रो में सफर किया

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 1:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने शुक्रवार को लखनऊ मेट्रो का सफर किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने सफर के अनुभव भी साझा किये.

योग गुरु बाबा रामदेव

लखनऊ : योग गुरु बाबा रामदेव ने लखनऊ मेट्रो में सफर के अनुभव लेने के बाद कहा कि 'यह मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है.' वो शुक्रवार को सुबह हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे और यहां पर उन्होंने लखनऊ मेट्रो के निर्माण व उससे अब तक के सफर से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने हजरतगंज से सचिवालय तक मेट्रो का सफर भी किया. बाबा रामदेव ने कहा कि 'लखनऊ मेट्रो अपने आप में एक अद्भुत अनुभव देता है. यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा. अब हमारे देश के लोगों को भी यातायात के बेहतरीन साधनों का उपयोग करने का मौका मिल रहा है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने शिष्टाचार भेंट की

यूरोप के बाद पहली बार बैठा मेट्रो में : बाबा रामदेव ने कहा कि 'उन्होंने इससे पहले यूरोपीय देशों में मेट्रो का सफर किया है, लेकिन अपने देश में यह पहली बार है कि जब उन्होंने किसी शहर के मेट्रो में सफर किया है.' इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि 'देश के किसी मेट्रो में पहली बार बैठा हूं. जब मैं लखनऊ आया तो लखनऊ मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने मुझसे कहा कि स्वामी जी आप लखनऊ आए हैं, तो देश की सबसे तेज स्पीड से बनने वाले मेट्रो में जरूर सफर करें.' बाबा रामदेव ने कहा कि 'यहां का जो मेट्रो स्टेशन है और मेट्रो की पूरी लाइन है उसका इन्होंने कीर्तिमान बनाया है. अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों बने है. यूरोप के बाद हिंदुस्तान की मेट्रो में पहली बार बैठे हैं और और इसकी स्पीड, इसका कंफर्ट इसकी और जो सारी फैसिलिटी है वो काफी अच्छी हैं. जिस तरह से पूरा अंडरग्राउंड स्टेशन बना है और जिस तरह से मेट्रो चलती है वह अपने आप में अविस्मरणीय अनुभव है. इससे समय की भी बचत होती है, प्रदूषण भी नहीं होता है और सेफ्टी के दृष्टि से सब काफी अच्छा है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने शिष्टाचार भेंट की


हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के भ्रमण के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि 'लखनऊ मेट्रो ने लखनऊ से जुड़े इतिहास को काफी सलीके से संजोया है. खासतौर पर नवाबों व उनसे जुड़े इतिहास, चिकनकारी व स्वतंत्रता संग्राम के समय हुए घटनाक्रम को मेट्रो स्टेशनों पर काफी अच्छे से दर्शाया गया है. इस दौरान मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों ने उनके साथ सेल्फी ली. बाबा रामदेव ने यात्रियों के साथ मेट्रो के सफर के अनुभव को साझा किया.

यह भी पढ़ें : Lucknow news : अदालती कार्यवाही में डीएम के हस्तक्षेप से न्यायिक सेवा संघ नाराज, कहा- कार्रवाई हाेनी चाहिए

Last Updated :Feb 24, 2023, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.