ETV Bharat / state

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:14 PM IST

राजधानी लखनऊ के अटल बिहरी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में मंगलवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. एडिशनल कमिश्नर ने छात्राओं को जागरूक होने और अपराधों को रोकने के बारे में जानकारी दी.

etv bharat
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ: अटल बिहरी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में मंगलवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस में एडिशनल कमिश्नर श्वेता श्रीवास्तव ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. साथ ही महिलाओं के प्रति संज्ञेय अपराधों को रोकने के बारे में जानकारी दी.

मुख्यवक्ता श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि बालिकाओं को जागरूक होना चाहिए. समाज में व्याप्त बालक एवं बालिकाओं में असमानता की हर बुराई का बहिष्कार करना चाहिए. इसीलिए सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न नियम और कानून बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें- मिशन शक्ति से महिलाओं को मिल रही सुरक्षा, 1560 मामले निस्तारित


कोरोना काल में सबसे ज्यादा संघर्ष महिलाओं ने किया
कोरोना संक्रमण काल में सबसे ज्यादा संघर्ष महिलाओं ने किया. घर की जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के माध्यम से घर-घर तक जागरूकता कार्यक्रम पहुंचाया. आज देश की बेटियां देश की शान हैं, उन्हें किसी भी तरह से बेटों से कम नहीं आंकना चाहिए. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र पाण्डेय, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं.

मदद के लिए यहां कर सकती हैं फोन

  • 1090 वीमेन पावर लाइन
  • 181 महिला हेल्पलाइन
  • 108 एम्बुलेंस सेवा
  • 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
  • 112 पुलिस आपातकालीन सेवा
  • 102 स्वास्थ्य सेवा
  • 1098 चाइल्ड लाइन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.