ETV Bharat / state

उपचुनाव का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक रामपुर में 31.22%, खतौली में 54.50% व मैनपुरी में 51.89% वोटिंग

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:46 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:08 PM IST

यूपी में उप चुनाव
यूपी में उप चुनाव

16:30 December 05

रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने किया मतदान, पुलिस पर लगाए ये आरोप

दोपहर तीन बजे तक रामपुर में 46.32% मतदान हो चुका था. वहीं, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 43.93 फीसदी मतदान हो चुका है. रामपुर में आजम खान के बेटे अब्दुला खान आजम ने वोट डाला. वोटिंग के बाद अब्दुल्ला खान ने कहा कि 26% पोलिंग कैसे हो गई. यह पोलिंग तो 2.6% होनी चाहिए. कुछ लोगों के डंडे कम पड़े हैं. कुछ लोगों के हाथ शायद कम टूटे हैं, महिलाओं के साथ बर्बरता कुछ कम हुई है. उधर, बीजेपी ने आरोप लगाया कि सपा हार रही है इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है.

15:39 December 05

खतौली में बारात जाने से पहले दूल्हे ने डाला वोट

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर मतदान चल रहा है. इस मौके पर बारात ले जाने से पहले दूल्हे जियाउद्दीन कासमी ने लोकतंत्र का उत्सव मनाया. उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि इस बार जाति-धर्म से ऊपर उठकर देशहित में वोट डाला है.

15:31 December 05

रामपुर में डीएम और एसपी ने किया बूथों का निरीक्षण, दोपहर दो बजे तक 24% मतदान

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला रजा डिग्री कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने मतदान की व्यवस्थाएं देखीं. बता दें कि यह वही बूथ है जहां पर आजम खान और उनका परिवार वोट डालता है. डीएम के मुताबिक दोपहर दो बजे तक 24% मतदान हो चुका है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. लोग आराम से आ रहे हैं और वोट डाल रहे हैं.

15:18 December 05

अखिलेश यादव, डिंपल, शिवपाल व धर्मेंद्र यादव ने किया मतदान

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल, शिवपाल व धर्मेंद्र यादव ने मतदान कर दिया.

15:08 December 05

आजम खान की पत्नी बोलीं, पुलिस वोटरों को मार रही

आजम खान की पत्नी डॉ. ताजीन फातिमा ने यह आरोप लगाए.

रामपुर में आज़म खान की पत्नी डॉ ताज़ीन फातिमा ने कहा पुलिस वोटरों को मार रही है. वोट डालने नही दे रही है. वह रजा डिग्री कॉलेज मतदान करने पहुंचे थी. वह बोलीं कि हर सड़क पर 150 से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस खड़ी हुई है. लोगों को मतदान करने से रोक रही है. लोगों को मार रही है. उनका आरोप है कि पुलिस की पिटाई से किसी की उंगली टूटी है तो किसी का अंगूठा. पुलिस वोट नहीं डालने दे रही है.

14:10 December 05

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा नेता धर्मेंद्र यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने सैफई में मतदान किया

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा नेता धर्मेंद्र यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने सैफई में मतदान किया. बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी ने खतौली में वोट डाला.

14:04 December 05

मैनपुरी में दोपहर 1 बजे तक तक 31.64 प्रतिशत हुआ मतदान

रामपुर में दोपहर 1 बजे तक तक 19.01 प्रतिशत हुआ मतदान

मुजफ्फरनगर के खतौली में दोपहर 1 बजे तक तक 33.20 प्रतिशत हुआ मतदान

13:23 December 05

सपा नेता आजम खान के बेटे अदीब आजम ने किया मतदान

सपा नेता आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम खान रजा डिग्री कॉलेज वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने निष्पक्ष चुनाव नहीं होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता को वोट डालने नहीं दे रही है. लोग डरे हुए हैं. लोगों को मार रहे हैं, पीट रहे हैं. महिलाओं को पीट रहे हैं. अदीब आजम ने कहा कि ऐसे इलेक्शन कहां होते हैं. उन्होंने कहा कि रामपुर की गरीब जनता को वोट डालने दीजिए. इलेक्शन फ्री एंड फेयर कीजिए. उन्होंने कहा कि वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है. बूथ खाली पड़े हैं. एकदम सुनसान है. अदीब आजम ने कहा कि वो एडमिनिस्ट्रेशन से अपील करते हैं कि लोगों को वोट डालने दें.

12:52 December 05

अंशुल यादव ने डाला वोट

सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अंशुल यादव ने सैफई में वोट डाला. उन्होंने कहा कि सपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी डिंपल यादव जी ऐतिहासिक वोटों से जीतने जा रही हैं. भाजपा ने अपनी हार मान ली है.

11:31 December 05

मैनपुरी में सुबह 11 बजे तक तक 18.72 प्रतिशत हुआ मतदान

रामपुर में सुबह 11 बजे तक तक 11.30 प्रतिशत हुआ मतदान

मुजफ्फरनगर के खतौली में सुबह 11 बजे तक तक 20.70 प्रतिशत हुआ मतदान

11:03 December 05

सैफई में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वोट डाला. पूर्व राज्य मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां ने रामपुर में जिला पंचायत में मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए नवाब काज़िम अली खान ने कहा कि वे बहुत खुश हैं. मतदान करने के बाद उन्होंने एक बार फिर सही फैसला लिया है, जैसे 4 महीने पहले लिया था. इस बार कामयाबी मिलेगी और आकाश सक्सेना यहां से विधायक बन कर जाएंगे.

10:21 December 05

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने पत्नी संग किया मतदान

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पत्नी सीमा नकवी के साथ ग्राम दानियापुर के जिला ग्रामीण विकास संस्थान मतदान केंद्र पहुंचे. वहां दोनों ने मतदान किया. मतदान के बाद मुख्तार अब्बास नकवी से खास बातचीत की. मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हो या देश के और हिस्से हों. वहां पर एक चीज आपको साफ दिखाई पड़ेगी कि अब अब्दुल के वोटों की सांप्रदायिक तिजारत नहीं विकास की इबारत मुद्दा बन गया है. चाहे वह अमर हो, एंथोनी हो सब लोग विकास चाहते हैं. इसलिए वोटों के ठेकेदार परेशान हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी जी की तपस्या की ताकत और परिश्रम का परिणाम का असर सब जगह दिखाई पड़ रहा है.

09:48 December 05

मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

मैनपुरी – 5.5, करहल – 6.8, किशनी – 4.8, भोगांव – 6.1, कुल – 7.08 प्रतिशत

रामपुर में उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 3.97 प्रतिशत हुआ मतदान

मुजफ्फरनगर के खतौली उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 6.90 प्रतिशत हुआ मतदान

09:24 December 05

रामपुर में मतदान शुरू हो गया है. हालांकि, ठंड काफी है. कोहरे की वजह से लोग अभी अपने घरों से कम ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. जिला पंचायत के आदर्श मतदान केंद्र से कई महिलाएं और पुरुष मतदान कर निकले. उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि इस बार जो मतदान किया है, वह विकास और लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन के नाम पर किया है.

08:18 December 05

मैनपुरी में वोट डालने पहुंचे मतदाता..

मैनपुरी में लोगों का बूथ पर पहुंचना शुरू हो गया है. लोग सुबह वोट डालने के लिए घर से निकले और अपना वोट डाला.

08:18 December 05

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि सपा बड़े अंतर से मैनपुरी में जीतेगी.

07:35 December 05

रामपुर में वोट डालने पहुंचे लोग.

रामपुर नगर विधानसभा के उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता अपने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक होगा. लोग सुबह से ही अपने घरों से निकलकर मतदान स्थल पहुंच रहे हैं और अपने मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. किसी भी तरह की मतदाता को परेशानी न हो इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है. बीएलओ मतदान केंद्र पर बैठे हैं. यह पहली बार है, जब मीडिया को मतदान स्थल के अंदर कवरेज करने के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है. पहले बूथ के अंदर कवरेज नहीं की जा सकती थी. लेकिन, मतदान स्थल के अंदर मीडिया को अनुमति थी. इस बार मीडिया मतदान स्थल के बाहर ही कवरेज करेगी.

बात करें 37 नगर विधानसभा क्षेत्र की तो कुल मतदाता 381861 हैं. इसमें महिला मतदाता 173485 और पुरुष मतदाता 208352 हैं. 164 मतदान स्थल हैं. 454 बूथ और 18 क्रिटिकल मतदान स्थल हैं. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

खतौली विधानसभा उपचुनाव में तीन लाख 12 हजार 446 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है. यहां भारी संख्या में क्षेत्र की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. खतौली के 3,12,446 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. हालांकि, नामांकन 14 प्रत्याशियों ने किया है. इनमें से दो निर्दलीय भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी को अपना समर्थन दे चुके हैं. खुद सीओ स्तर के अधिकारी प्रत्येक बूत पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. यहां अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर बाहर निकलते लोग अपने-अपने तर्क वितर्क भी दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए साफ छवि का विधायक चुनना है.

06:09 December 05

यूपी में तीन जिलों के उपचुनाव का मतदान खत्म

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की लोकसभा सीट के साथ ही खतौली व रामपुर की विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए रविवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. तीनों जगह सुबह 7 से शाम 6 बजे के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान स्थलों पर जो भी मतदाता शाम 6 बजे मौजूद रहेंगे, वो सभी मतदान कर सकेंगे. इस उप चुनाव में 24.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 13.14 लाख पुरुष, 11.29 लाख महिला और 132 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. दोपहर तीन बजे तक रामपुर में 46.32% मतदान हो चुका था. वहीं, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 43.93 फीसदी मतदान हो चुका है. शाम पांच बजे तक रामपुर में 31.22%, खतौली में 54.50% व मैनपुरी में 51.89% मतदान हुआ. वहीं, शाम छह बजते ही रामपुर, खतौली और मैनपुरी उपचुनाव का मतदान खत्म हो गया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए इंतजाम व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई है. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें दो महिलाएं हैं. वहीं, खतौली विधानसभा क्षेत्र से 14 और रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. खतौली से चार महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं. उक्त उप निर्वाचन में कुल 3062 मतदेय स्थल और 1945 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. मतदान की निगरानी के लिए आयोग ने तीन-तीन सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक तैनात किए हैं. इसके अलावा 288 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 48 जोनल मजिस्ट्रेट और 636 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: रामपुर में वोटिंग से एक दिन पहले धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी, ये थी वजह

निगरानी के लिए मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है. पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है. ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी उन्हीं को दी गई है. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 778 भारी, 1004 हल्के वाहन और 13777 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. उप चुनाव में 3062 मतदेय स्थलों पर मतदान के लिए ईवीएम व वीवीपैट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है. मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहने व मतदाताओं की सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.

ये पहचान पत्र हैं मान्य

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र भी मान्य होंगे. इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट व फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज शामिल हैं. इसके साथ ही केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड भी शामिल हैं.

Last Updated :Dec 5, 2022, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.