ETV Bharat / state

झांसी-कानपुर में IT की ताबड़तोड़ छापेमारी, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 1:04 PM IST

etv bharat
टॉप 10

झांसी-कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप... गोरखपुर में सीएम योगी ने 8 हजार युवाओं को दिया तोहफा... यूपी के 64 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...

  • झांसी-कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव के साथ झांसी के मशहूर कई बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. झांसी में आज सुबह कानपुर से आई आयकर विभाग की कई टीमों ने अचानक झांसी के कई बिल्डर्स और पूर्व समाजवादी पार्टी एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की.

  • गोरखपुर में सीएम योगी ने 8 हजार युवाओं को दिया तोहफा

योगी सरकार की पहल पर मंगलवार को गोरखपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में करीब 8000 युवाओं को रोजगार दिया गया.

  • यूपी के 64 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. 5 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही अन्य स्थानों पर भी कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश जारी रहेगी. इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

  • तिरंगा लिए नेहरू की तस्वीर वाली डीपी लगा रहे हैं कांग्रेस नेता

कांग्रेस ने बीजेपी की ओर से लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने के आह्ववान पर पलटवार किया. कांग्रेस ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा वाली तस्वीर की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) लगाने के लिए कहा है.

  • उप राष्ट्रपति चुनाव: मायावती करेंगी NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का एलान किया है. उन्होंने बुधवार को अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की.

  • वाराणसी नमो घाट पर फ्री इंट्री बंद, कांग्रेस ने कहा- धर्म के नाम पर पैसा कमा रही सरकार

वाराणसी नमो घाट का कायाकल्प होने के बाद नगर निगम ने प्रवेश शुल्क लगा दिया है. इस पर कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार धर्म के नाम पर धर्म से ही पैसा कमाने में जुट गई है.

  • Article 370 निरस्त होने पर J&K में खेल के बुनियादी ढांचे को मिला नया रूप

जम्मू-कश्मीर में 70 साल से खिलाड़ी बिना पतवार के जहाज की तरह थे, क्योंकि किसी भी स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें अपनी योग्यता साबित करने के सीमित अवसर ही मिल पाए. हालांकि, 5 अगस्त 2019 को संविधान में एक अस्थायी प्रावधान, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से हिमालयी क्षेत्र में खिलाड़ियों और महिलाओं के लिए नए रास्ते ही नहीं, बल्कि पूरी एक नई दुनिया ही खुल गई है.

  • नायडू ने 'तिरंगा बाइक रैली' को दिखाई हरी झंडी, राहुल बोले- तिरंगा हमारी शान

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हुए.

  • रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू, बढ़ सकती है EMI, रेपो रेट में वृद्धि संभव

देश की खुदरा महंगाई दर लगातार 7 फीसदी से अधिक बनी हुई है. अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट में बढ़ोत्तरी करता है, तो बैंक लोन पर लगने वाले ब्याज दर में बढ़ोतरी कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने मई में 0.40 फीसदी और जून में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.

  • पेलोसी की यात्रा से भड़के चीन ने ताइवान के खिलाफ व्यापार प्रतिबंधों की शुरुआत की

चीन की चेतावनी को दरकिनार कर अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने के बाद चीन के रूख में बदलाव आये हैं. चीन ने ताइवान के खिलाफ व्यापार प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिये. चीन ने पेस्ट्री, पके हुए माल और मिठाई का उत्पादन करने वाली कई ताइवानी कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंधों और आयात प्रतिबंधों की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.