ETV Bharat / state

सड़क और नालियों के निर्माण में घटिया सामान का प्रयोग

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:30 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फैजुल्लागंज के निवासियों का आरोप है कि नाली व सड़क निर्माण अनियमित ढ़ंग से कराया जा रहा है. मानकों की अनदेखी की जा रही है.

लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण
लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण

लखनऊः राजधानी के नगर निगम जोन-3 के अंतर्गत आने वाले फैजुल्लागंज द्वितीय की भार्गव कॉलोनी में नगर निगम की ओर से दिए गए टेंडर से नाली और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इसको लेकर पूरी तरीके से अनियमितता बरती जा रही है. ठेकेदार और नगर निगम की मिलीभगत है. मानकों को लेकर अनदेखी की जा रही है.

लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण
लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण

हो चुकी है नोकझोंक
लखनऊ के फैजुल्लागंज द्वितीय के भार्गव कॉलोनी में अकबर अली ठेकेदार द्वारा नगर निगम जोन-3 से ठेका लेकर नाली और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि इसमें लाल ईंट, मौरंग व सीमेंट की जगह, नाली के निर्माण में पीली ईंट व सफेद बालू से निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार और स्थानीय लोगों के बीच कई बार नोकझोंक भी हुई. इसके बावजूद भी कार्य मानकों के अनुरूप ना होने से लोगों में पूरी तरह से नाराजगी देखने को मिली.

लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण
लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण

ये बोले स्थानीय निवासी
रमेश सैनी ने बताया कि यहां पर मानकों के आधार पर नाली का निर्माण नहीं किया जा रहा है. नाली में पीली ईंट का प्रयोग कर सफेद बालू से निर्माण कराया जा रहा है. घटिया किस्म का सामानों का प्रयोग किया जा रहा है. यह नाली टिकाऊ नहीं है. वहीं, बताया कि नाली के निर्माण में 12 बोरी सफेद बालू में एक बोरी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं, जब ठेकेदार से शिकायत की जाती है तो ठेकेदार महिलाओं से अभद्रता करने लगता है और धमकाने लगता है. ठेकेदार कहता है कि आपको नाली निर्माण कराना है तो कराइए, नहीं निर्माण कराना है तो मत कराइए, निर्माण तो ऐसे ही होगा.

गीता ने बताया कि यहां की स्थानीय महिलाओं ने जब ठेकेदारों से अच्छे किस्म की सामान का प्रयोग करने की बात की तो ठेकेदार ने मनमाने तरीके से काम करने की बात कही. साथ ही महिलाओं से भी अभद्रता करने लगा. बताया कि नाली के निर्माण में बालू और ईंट का प्रयोग किया जा रहा है.

लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण
लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण

राजेंद्र ने ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए बताया कि जो नाली का निर्माण किया जा रहा है, इसमें पूरी तरह से घटिया किस्म के माल का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं, बताया कि इसको लेकर स्थानीय पार्षद जगलाल यादव को भी जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने कोई सुध नहीं ली. मनमाने तरीके से ठेकेदार नाली और सड़क का निर्माण कराने में जुटा हुआ है.

लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण
लखनऊ में फैजुल्लागंज में सड़क व नाला निर्माण

ये बोले प्रशासनिक अधिकारी
नगर निगम के एक्सईएन मनीष अवस्थी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में लेकर काम को पूरी तरह रोक दिया गया है. वहीं, जिम्मेदार ठेकेदार के फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. बताया कि इस काम को किसी अन्य ठेकेदार को सौंपकर नाली निर्माण और सड़क को पूर्ण कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.