ETV Bharat / state

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार में दोषी ड्राइवर कंडक्टर को सफाई देने का मिलेगा मौका, बनाई गई समिति

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:22 AM IST

परिवहन विभाग
परिवहन विभाग

परिवहन विभाग भष्ट्राचार में दोषी पाए गए ड्राइवर व कंडक्टर को अपनी सफाई देने का मौका दिया है. इसके लिए आर्बीट्रेशन समिति बनाई गई है. उसका निर्णय ही मान्य होगा.

लखनऊ: परिवहन विभाग ने भष्ट्राचार में दोषी पाए गए संविदा पर काम कर रहे ड्राइवर व कंडक्टर को अपनी सफाई पेश करने के लिए मौका दिया है. इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर आर्बीट्रेशन समिति गठित करते हुए बहाली की कवायद शुरू की गई है. आर्बीट्रेशन समिति की बैठक आगामी 15 अक्तूबर को परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर होगी. लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

जारी आदेश में कहा गया है कि संविदा बहाली प्रकरण में हिस्सा लेने वालों को 10 रुपये के स्टांप पेपर पर इस आशय का शपथ पथ देना होगा कि आर्बीट्रेशन समिति द्वारा लिए गए निर्णय मान्य होगा. इस मामले में संविदा चालक-परिचालक 15 अक्तूबर के दो दिन पहले अपनी पत्रावली कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा, जिससे आर्बीट्रेशन में सूचीबद्ध संविदा कर्मियों को दूरभाष पर सूचना दी जा सके.

यह भी पढ़ें: संघ लोक सेवा आयोग ने डीपीसी में दी मंजूरी, 23 अधिकारी बनेंगे आईएएस

बता दें कि लखनऊ क्षेत्र के कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, बाराबंकी, हैदरगढ़, उपनगरीय, रायबरेली और अवध डिपो के बर्खास्त संविदा कर्मी होंगे. ऐसे संविदा कर्मियों की संख्या 300 से ज्यादा बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.