ETV Bharat / state

UP Politics : लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ यूपी में संघ ने किया युद्ध का एलान, संघ प्रमुख से आज मिल सकते हैं योगी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:07 AM IST

म

लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ तालमेल बिठाकर यूपी में कदम बढ़ाना चाहती है. इसी कड़ी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का लखनऊ दौरा अहम माना जा रहा है. आरएसएस यूपी में लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे को धार देने की तैयारी कर चुकी है.

लखनऊ : चुनावी साल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ युद्ध का एलान कर चुका है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुए कहा है कि धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ काम करना चाहिए. अपने दौरे के चौथे दिन मोहन भागवत सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं. इसके पहले आरएसएस प्रमुख चार दिवसीय प्रवास के दौरान अवध प्रांत के विभाग और जिला की टोलियों के साथ संवाद कर चुके हैं.



गौरतलब है कि लखनऊ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास का चौथा दिन है. इस दौरान मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उत्तर प्रदेश की भावी रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं. जिसमें लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे. इस संबंध में सरकार किस तरह से सहयोग कर सकती है, इस पर भी बातचीत संभव है. इसके अलावा सरकार की कल्याणकारी योजना को किस तरह से संघ लोगों के बीच पहुंचा सकता है, इस पर भी वार्ता होगी.




निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में एक स्वयं सेवक ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह अब भी हो रहा है. इस पर संघ प्रमुख ने कहा है कि धर्मांतरण नहीं होना चाहिए. इसे रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए. संघ की शाखा स्थापित होने से ही धर्मांतरण, लव जिहाद, नशा, सामाजिक भेदभाव सहित अन्य सामाजिक समस्याओं का समाधान होगा. ऐसी समस्याओं से लड़ने के लिए हिंदू समाज को जागरूक करना होगा.

यह भी पढ़ें : RSS प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ पहुंचे, बनेगी अहम रणनीति

मोहन भागवत ने तैयार की रणनीति, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में भी दस्तक देंगे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता

Last Updated :Sep 25, 2023, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.