ETV Bharat / state

राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 25 टीबी मरीजों को लिया गोद

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:38 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

विश्व क्षय रोग दिवस पर शुक्रवार को राजभवन स्थित गांधी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामुदायिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 25 टीबी मरीजों को गोद लिया

लखनऊ : यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से विश्व क्षय रोग दिवस पर शुक्रवार को राजभवन स्थित गांधी सभागार में प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी की अध्यक्षता में राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामुदायिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से 25 टीबी मरीजों को गोद लिया. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में क्षय मरीजों को गोद लेकर राजभवन द्वारा सक्रिय योगदान निरंतरता से जारी है. इस मौके पर प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी ने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 25 अगस्त 2019 को राजभवन द्वारा 21 बाल टीबी मरीजों को गोद लेकर सामुदायिक सहायता का एक अभिनव उदाहरण पेश किया है.

राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 25 टीबी मरीजों को लिया गोद.
राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 25 टीबी मरीजों को लिया गोद.
प्रमुख सचिव राज्यपाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2022 में राजभवन में जिन 103 टीबी मरीजों को गोद लिया गया था. उनमें से 101 मरीज रोग मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि दो रोगी अभी चिकित्साधीन हैं. मरीजों को गोद लेने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी निक्षय मित्र के रूप में चिह्नित हैं. जिनके द्वारा गोद लिए गए रोगियों के स्वस्थ हो जाने पर नए चिह्नित रोगी गोद दिए जाने की परम्परा जारी है. महानिदेशक चिकित्सा, स्वास्थय एवं परिवार कल्याण, डॉ. लिली सिंह ने बताया कि क्षय रोग इस समय विश्व स्तर पर चिंता का विषय हैं. ऐसी स्थिति में देश के प्रधानमंत्री द्वारा जारी क्षय रोग मुक्त भारत अभियान को सफल करने के लिए राज्यपाल द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने का अभियान ‘क्षय मुक्त उत्तर प्रदेश‘ को गति प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को टीबी उन्मूलन की तरह चलाना है, जिसका उद्देश्य है ‘‘नो टीबी‘‘. टीबी हारेगा देश जीतेगा : डॉ. नीरज बोरासक्षम लोगों को टीबी मरीजों को गोद लेना होगा तभी टीबी हारेगा और देश जीतेगा. टीबी मुक्त भारत का जो सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देखा है, उसको पूरा करने का संकल्प हम सभी को लेना होगा. यह बातें लखनऊ विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने विश्व टीबी (क्षय रोग) दिवस के मौके पर शुक्रवार को ठाकुरगंज स्थित टीबी अस्पताल में कहीं. इस दौरान मौजूद मरीजों को पौष्टिक आहार व आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गईं. डॉ. बोरा ने कहा कि क्षय रोग संक्रामक बीमारी है. टीबी रोग के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव है. डॉ. बोरा ने लोगों से भी टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें अस्पताल लाने अपील की.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर बोले अखिलेश, लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.