ETV Bharat / state

UP Election 2022: ब्राह्मण कार्यकर्ताओं की 'फौज' के सहारे बसपा को कमबैक की उम्मीद

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 2:08 PM IST

बहुजन समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में कमबैक के लिए हर विधानसभा में एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत हर विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.

बसपा की ब्राह्मण नीति.
बसपा की ब्राह्मण नीति.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है. भाजपा-सपा और बसपा सहित सभी राजनीतक दल मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपने ब्राह्मण कार्ड को विस्तार करने की रणनीति बनाई है. बसपा यूपी की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए 'ब्राह्मण कार्यकर्ताओं' की फौज तैयार कर रही है.

इसके तहत बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी की 403 सीटों पर एक-एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ता तैयार करने का लक्ष्य बनाया है. ब्राह्मणों को जोड़ने का जिम्मा पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को सौंपा गया है. ऐसे में 4 लाख 3 हजार ब्राह्मण कार्यकर्ता जोड़ने का सितम्बर से सदस्यता अभियान चलाया गया. जिलों से बसपा मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में 70 फीसद विधानसभाओं में एक-एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ता जोड़ने का दावा किया गया है. शेष सीटों पर भी दिसम्बर तक सदस्यता अभियान को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

86 सुरक्षित सीट पर खास फोकस
गौरतलब है कि पार्टी के महासचिव सतीशचंद्र मिश्र ने हाल में भी पदाधिकारियों संग लखनऊ में बैठक की थी. इसमें सुरक्षित सीटों पर जीत के लिए ब्राह्मणों को जोड़ने पर विशेष जोर दिया. क्योंकि सुरक्षित सीट पर दलित वोटों का बंटवारा हो जाता है. ऐसे में ब्राह्मण वोट पार्टी के पक्ष में आने पर जीत आसान की जा सकती है. यही नहीं इन 86 सीटें हर हाल में जीतने के लिए 'भाईचारा' वाला फार्मूला तय किया गया है. लिहाजा, इन विधान सभाओं में सम्मेलन करके परंपरागत दलित वोट के अलावा पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज का समर्थन बसपा कार्यकर्ता जुटा रहे हैं.


सतीश चंद्र मिश्रा की हर मंडल में होंगी जनसभाएं
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पार्टी से ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए बुधवार से सहारनपुर से प्रथम चरण की जनसभा शुरुआत कर दी है. सहारनपुर के रामपुर मनिहारालन में जनसभा में सतीश चंद्र मिश्रा ने भाईचारा बढ़ाना है, बसपा को लाना है, यह नारा दिया. इसी तरह बसपा की ओर से 9 दिसंबर को हाथरस, 10 दिसंबर को बिजनौर, 11 दिसंबर को हापुड़, 12 दिसंबर को आगरा ,13 दिसंबर को बरेली के फरीदपुर में जनसभाएं तय हैं. यह मंडल स्तरीय जनसभाएं हैं, इसमें सुरक्षित विधानसभा सीटों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

2007 में बसपा ने 62 सीट पर जमाया था कब्जा
गौरतलब है कि बसपा ने 2007 में सोशल इंजीनियरिंग के जरिए राज्य में बहुमत की सरकार बनाई थी. इस दरम्यान सुरक्षित सीटों पर दलित मतदाताओं के अलावा दूसरे समाज के वोटरों का भी बड़ा समर्थन मिला था. इसमें ब्राह्मणों का बसपा के पाले में आना प्रमुख रहा. अगर पिछले तीन विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो सुरक्षित सीटों (84 एससी-2 एसटी) पर बसपा का प्रदर्शन मन मुताबिक नहीं रहा. 2017 के विधानसभा चुनाव में 86 सुरक्षित सीटों में से बसपा सीतापुर की सिधौली और आजमगढ़ की लालगंज सीट ही फतह कर सकी.

इसे भी पढ़ें-Kashi Vishwanath Corridor: रात के अंधेरे में देखिए विश्वनाथ धाम की अद्भुत छटा, रंग बिरंगी रोशनी ने लगाए चार चांद

इसमें से 70 सीटों पर अकेले बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2012 के चुनाव में केवल 85 सीटें आरक्षित रहीं. यह केवल एसटी के लिए थीं. इनमें से बसपा केवल 15 सीटें ही जीत सकी थी. यह सीटें रामपुर, मनिहारान, पुरकाजी , नागौर, हाथरस, आगरा कैंट, आगरा ग्रामीण, टूंडला हरगांव, मोहान, महरौनी, नारायणी, मंझनपुर, कोराओं, बांसगांव और अजगरा सीट जीती थी. वहीं मायावती ने वर्ष 2007 में सुरक्षित सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया था. यह सीटें बसपा को सत्ता में लाने के लिए मददगार साबित हुईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.