ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : चुनाव आयोग ने इन प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन पर की कार्रवाई

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:31 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत अलग-अलग जिलों में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में चुनाव आयोग ने संबंधित प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत अलग-अलग जिलों में आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने संबंधित प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं. चुनाव आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अमेठी की तिलोई विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के आपत्तिजनक बयान का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने 23 फरवरी 2022 के पूर्वाह्न 8 बजे से 24 फरवरी के पूर्वाह्न 8 बजे तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाई गई है.

इसी तरह जनपद अयोध्या के निर्वाचन क्षेत्र 271- रुदौली के निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम कुमार व निर्वाचन क्षेत्र 273-मिल्कीपुर के मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम और एक अन्य पर भी नकदी के बदले वोट बेचे जाने के मामले का चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कराई है. इसी तरह जनपद सुलतानपुर के विधानसभा क्षेत्र 190-लम्भुआ के बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज गौतम पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में FIR दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार में मुख्तार-अतीक और आजम खान जेल में खेल रहे गुल्ली-डंडा: जेपी नड्डा

जनपद उन्नाव से प्रसारित वीडियो में अनिल तिवारी (निर्दलीय प्रत्याशी 167 पुरवा) ममता लोधी, मो. अशफाक (निर्दलीय प्रत्याशी 167 पुरवा) और कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा मतदाताओं को धन लेकर प्रलोभित करने की बात पर प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन में FIR दर्ज कराई गई है. इसके अलावा जनपद अमेठी के विधानसभा क्षेत्र 184-जगदीशपुर से इण्डियन प्रजा बन्धु पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल द्वारा यू ट्यूब पर की गई अशोभनीय या अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.