ETV Bharat / state

एक ही पद पर दो आईपीएस अधिकारियों की तैनाती, लिपकीय गलती का हवाला

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:38 PM IST

गुरुवार देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले में लिपकीय गलती सामने आई है. एक ही पद पर दो अधिकारियों को तैनाती दे दी गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को दूसरी लिस्ट जारी करके दोनों अधिकारियों को नई तैनाती दी गई.

सचिवालय
सचिवालय

लखनऊः गुरुवार देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए जारी की गई लिस्ट में एक ही पद पर दो अधिकारियों को तैनाती दे दी गई थी. दूसरे दिन दूसरी ट्रांसफर लिस्ट जारी कर विभाग द्वारा की गई गलती को सुधारते हुए 2 आईपीएस अधिकारी रोहन पी कनय और सत्येंद्र कुमार को नवीन पद पर तैनाती दी गई.

जारी नई लिस्ट.
जारी नई लिस्ट.

गुरुवार को 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए जारी की गई लिस्ट में आईपीएस अधिकारी रोहन पी कनय को हटाकर चौथी बटालियन पीएसी प्रयागराज भेजा गया था. इस पद पर पहले से ही आईपीएस सुधा सिंह तैनात थीं. लखीमपुर खीरी से हटाकर सत्येंद्र कुमार को तीसरी बटालियन पीएसी मुरादाबाद भेजा गया था. मुरादाबाद की तीसरी बटालियन पर पहले से ही कुंवर अनुपम सिंह तैनात थे.

इसके बाद सुधार करते हुए विभाग ने सूची जारी की, जिसमें रोहन पी कनय को नवीन तैनाती देते हुए सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर और सत्येंद्र कुमार को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है. धवन जयसवाल को अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है. पुलिस विभाग ट्रांसफर लिस्ट में एक ही पद पर दो अधिकारियों की तैनाती के पीछे लिपिकीय गलती को कारण बताया गया है.

बता दें, पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार देर रात जहां 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए, वहीं शुक्रवार को 49 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इससे पहले भी तीन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.