ETV Bharat / state

बिजली के तार की चपेट में आने से दो की मौत

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:23 PM IST

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत को दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक युवक शराब के नशे में सड़क पर टहल रहा था, उसी दौरान वह सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया. वहीं युवक को बचाने गए एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई.

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

लखनऊः राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निबाजपुर गांव में करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को लाल जी उर्फ लाला शराब के नशे में निवाजपुर रोड पर टहल रहा था. टहलते हुए लाला बिजली के तारों की चपेट में आ गया. शमशाद ने लाला को बिजली के तार से छुड़ाने कोशिश की तो शमशाद भी बिजली की चपेट में आ गया. घटना के दौरान लाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शमशाद बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा शमशाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान शमशाद की भी मौत हो गई. इस्पेक्टर गुडंबा रितेंद्र सिंह ने बताया गया कि शाम को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, कि गढी चौकी अंतर्गत निवाजपुर गांव के रहने वाले लाल जी उर्फ लाला 40 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई है. लाला को बचाने बचाने गए निवाजपुर निवासी शमशाद की भी मौत हो गई है. अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.