ETV Bharat / state

लोहिया अस्पताल में 2 बच्चों की सांसें थमी, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:36 PM IST

अस्पताल में सोमवार सुबह दो बच्चों की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. परिजनों का आरोप है कि बच्चे को एडमिट करने के बाद डॉक्टर देखने तक नहीं आए.

लोहिया अस्पताल में 2 बच्चों की सांसे थमी

लखनऊ: लोहिया अस्पताल में सोमवार सुबह दो बच्चों की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बच्चों को एडमिट करने के बाद डॉक्टर देखने तक नहीं आए. कई बार कहने के बाद जब वह आए भी तो बेहतर इलाज नहीं किया.

लोहिया अस्पताल में 2 बच्चों की सांसे थमी

परिजनों का आरोप, डॉक्टरों की लापरवाही ने बच्चों की ली जान-

इंदिरानगर तकरोही के रहने वाले सैफुद्दीन की बेटी अलीशा को बुखार आ रहा था. वह रविवार शाम को उसे लेकर अस्पताल इमरजेंसी में पहुंचे थे. यहां डॉक्टर ने एडमिट कर लिया, लेकिन इलाज नहीं किया.

मल्हौर के रहने वाले संजय भी अपने बेटे आनंद को बुखार की शिकायत को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टरों ने उसे भी भर्ती कर लिया. परिजनों का कहना है कि कई बार बच्चे को दूसरे अस्पताल में रेफर करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया. अगर सही समय पर बच्चों को इलाज मिल जाता तो आज बच्चे जिंदा होते.

आनंद नाम का बच्चा शाम को आया था. हमारे डॉक्टर ने उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि बच्चे की हालत सीरियस है. दूसरा बच्चा रात में आया था और वह भी सीरियस था. मामले की जानकारी है. दोषी के खिलाफ तीन सदस्यीय डॉक्टरों की कमेटी गठित कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डॉ. डीएस नेगी, निदेशक, लोहिया अस्पताल

Intro:अस्पताल में सोमवार सुबह दो बच्चों की मौत हो गई इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कार्यवाही की मांग की। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को एडमिट करने के बाद डॉक्टर देखने तक नहीं आए।


Body:लोहिया अस्पताल में सोमवार सुबह दो बच्चों की मौत हो गई इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कार्यवाही की मांग करी। परिजनों का आरोप है कि बच्चों को एडमिट करने के बाद डॉक्टर देखने तक नहीं आए। कई बार कहने बाद जब वह आए तो बेहतर इलाज नहीं दे पाए। इंदिरानगर तकरोही के रहने वाले सैफुद्दीन की बेटी अलीशा को बुखार आ रहा था। वह रविवार शाम को उसे लेकर अस्पताल इमरजेंसी में पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने एडमिट कर लिया। लेकिन इलाज नहीं दिया और मल्हौर के रहने वाले संजय भी अपने बेटे आनंद को बुखार की शिकायत को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उसे भी भर्ती कर लिया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि कई बार मना करने के बाद भी डॉक्टर से देखने तक नहीं आए। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि जब हमने उनसे बच्चे को दूसरे अस्पताल में रेफर करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। परिजनों का आरोप है कि आज भी नहीं दिया गया और दूसरे अस्पताल भी जाने दिया गया। अगर सही समय पर बच्चों को इलाज मिल जाता तो आज बच्चे जिंदा होते। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर नेगी का कहना है कि आनंद नाम का बच्चा शाम को आया था। हमारे डॉक्टर द्वारा उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि बच्चे की हालत सीरियस है दूसरा बच्चा रात में आया था और वह भी सीरियस था। उन्होंने कहा कि हालांकि मामले की जानकारी है दोषी के खिलाफ तींन सदस्यीय डॉ की कमेटी गठित कर दी गई हैऔर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बाइट-डॉ डी एस नेगी, निदेशक ,लोहिया अस्पताल


Conclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.