ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर : परिवहन विभाग ने अवैध टेंपो के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान, कई गाड़ियां सीज

author img

By

Published : May 10, 2023, 10:27 PM IST

राजधानी में बुधवार को अवैध टेंपो के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में अवैध टेंपो को सीज किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी में दौड़ रहे अवैध टेंपो के खिलाफ बुधवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में अवैध टेंपो को सीज किया गया और चालान की कार्रवाई की गई. "ईटीवी भारत" ने शहर में चल रहे अवैध टेंपो के खिलाफ खबर प्रसारित की थी. इसके बाद परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मैदान में उतरे और इन वाहनों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की. शहर के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. परिवहन विभाग के एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने बताया कि अवैध टेंपो जो शहर की सीमा में संचालित हो रहे हैं उन्हें सीज करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

परिवहन विभाग अवैध टेंपो के खिलाफ चला जबरदस्त चेकिंग अभियान
परिवहन विभाग अवैध टेंपो के खिलाफ चला जबरदस्त चेकिंग अभियान




लखनऊ में ऐसे टेंपो अवैध रूप से मड़ियांव से पॉलिटेक्निक रूट के अलावा शहर के अन्य इलाकों में संचालित हो रहे हैं, जिनका अस्तित्व ही नहीं रह गया है. परिवहन विभाग से इनका परमिट खत्म हो चुका है, लेकिन सड़क पर इन्हीं नंबरों के टेंपो सवारियां ढो रहे हैं. अब ऐसे टेंपो सड़क पर संचालित नहीं हो पाएंगे, क्योंकि परिवहन विभाग के चेकिंग अधिकारियों ने कमान संभाल ली है. बुधवार को विभाग के प्रवर्तन अधिकारी चेकिंग अभियान के लिए मैदान में उतरे और दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई कर उन्हें थानों में सीज कराया.

परिवहन विभाग अवैध टेंपो के खिलाफ चला जबरदस्त चेकिंग अभियान
परिवहन विभाग अवैध टेंपो के खिलाफ चला जबरदस्त चेकिंग अभियान

एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निर्मल प्रसाद ने बताया कि 'यात्री कर अधिकारी योगेंद्र यादव, यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा और यात्री कर अधिकारी आभा त्रिपाठी को अलग-अलग रूटों पर ऐसे अवैध टेंपो के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए गए थे. इसके बाद सभी अधिकारियों ने अलग-अलग रूटों पर चल रहे ऐसे अवैध टेंपो और ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया. 28 वाहनों का चालान किया और 26 वाहनों को बंद कराया. इनमें बख्शी का तालाब और मड़ियांव में चेकिंग अभियान में बाहरी जिलों के जो टेंपो संचालित हो रहे थे उन्हें सीज कराने की कार्रवाई की गई है. एडिशन ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निर्मल प्रसाद ने बताया कि मड़ियांव से पॉलिटेक्निक रूट पर जो भी ऐसे टेंपो संचालित हो रहे हैं, जिनका अस्तित्व नहीं रह गया है, जो कबाड़ हो चुके हैं उनके खिलाफ विशेष तौर पर कार्रवाई कर सीज कराया जाएगा.


परिवहन विभाग अवैध टेंपो के खिलाफ चला जबरदस्त चेकिंग अभियान
परिवहन विभाग अवैध टेंपो के खिलाफ चला जबरदस्त चेकिंग अभियान


यात्री कर अधिकारी योगेंद्र यादव ने चार वाहनों का चालान किया, साथ ही चार वाहनों को सीज किया. यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा ने 13 वाहनों का चालान किया और 13 को बंद किया. यात्री कर अधिकारी आभा त्रिपाठी ने 11 वाहनों का चालान किया और नौ वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें : उर्स मेले के लिए लखनऊ से बहराइच के लिए चलेंगी 25 अतिरिक्त बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.