ETV Bharat / state

दुबग्गा मार्ग पर आखिर कब मिलेगी जाम के झाम से मुक्ति

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:04 AM IST

लखनऊ में दुबग्गा सीतापुर बाईपास से लेकर कानपुर बाईपास तक रोजाना जाम की जद्दोजहद से राहगीर दो-चार हो रहे हैं. मुख्य मार्ग से लेकर रिंग रोड तक फैले अवैध टैक्सी टेंपो स्टैंड के संचालन और अतिक्रमण के कारण वाहनों के पहिए पर जाम लगा रहता है. ट्रैफिक पुलिस भी इस जाम से निजात दिलाने में विफल होती नजर आ रही है.

दिन भर लोग जाम से जूझते रहते हैं
दिन भर लोग जाम से जूझते रहते हैं

लखनऊ: यातायात माह में भले ही पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क की जाम से लोगों को निजात दिलाने की कोशिश की हो, लेकिन सड़क पर जाम के झाम से लोगों को निजात नहीं मिल सकी है. सड़कों पर जाम के कारण किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आती है. शहर के मुख्य चौराहों से लेकर बाजार में प्रतिदिन जाम लग रहा है. चौराहे से जहां 200 मीटर की दूरी पर वाहन खड़ा कर सवारी उतारने को कहा जाता है, लेकिन हाल यह है कि टैक्सी स्टैंड ही चौराहे पर बना हुआ है, जिससे जाम लगना भी लाजमी है.

दिन भर लोग जाम से जूझते रहते हैं

चालान कर ट्रैफिक पुलिस ने थपथपा ली अपनी पीठ
भले ही यातायात माह में राजधानी की ट्रैफिक पुलिस 73785 चालन करके जनता से 1,32,01750 रुपये जुर्माना वसूलने पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का दम भर रही है, लेकिन स्थित इससे उलट है. क्योंकि एक से 30 नवंबर तक चला यातायात माह सिर्फ चालान और जुर्माने तक सिमट कर रह गया, लेकिन यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी. गत वर्ष यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस ने 313069 वाहनों के चालान कर 69602507 रुपये जुर्माना ही वसूला था.

अवैध स्टैंडों से घंटो लगता है जाम
दुबग्गा सीतापुर बाईपास से लेकर कानपुर बाईपास तक रोजाना जाम की जद्दोजहद से राहगीर दो-चार हो रहे हैं. मुख्य मार्ग से लेकर रिंग रोड तक फैले अवैध टैक्सी टेंपो स्टैंड के संचालन और अतिक्रमण के कारण वाहनों के पहिए पर जाम लगा रहता है. ट्रैफिक पुलिस भी इस जाम से निजात दिलाने में विफल होती नजर आ रही है.

मंडी के बाहर खड़े रहते हैं वाहन
काकोरी क्षेत्र की सबसे बड़ी दुबग्गा मंडी के बाहर खड़े टेंपो रिक्सा, टाटा मैजिक जो कि बीच सड़क पर ही रोक कर सवारियां भरने लगते है, जिससे देखते ही देखते लंबा जाम लग जाता है. इस जाम से निजात दिलाने में कई घंटे बीत जाता है. दुबग्गा सीतापुर बाईपास से लेकर के कानपुर बाईपास तक पूरा मार्ग टैक्सी, ई-रिक्सा, डाले और ठेले खोमचों के अतिक्रमण से पटा है, जिसके कारण यहां दिन भर वाहन रेंगते रहते हैं.

पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होना है मुख्य कारण
पार्किंग के लिए कोई सटीक व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण लोग सड़कों पर वाहनों को पार्क करते हैं. इस मार्ग की पूरी यातायात व्यवस्था चरमाई हुई है. दिन भर लोग जाम से जूझते रहते हैं. इसके साथ ही यहां के व्यापारी और स्थानीय दुकानदार भी काफी परेशान नजर आते हैं.

दुबग्गा कानपुर बाईपास पर स्तिथ स्थानीय दुकानदार रजनीश कश्यप ने बताया कि दुबग्गा बाईपास पर अब रोज़ाना जाम से जूझना पड़ रहा है. सुबह घर से दुकान तक पहुंचने में ढेर से दो घंटे का समय लगता हैं. कई बार शिकायत करने पर केवल जाम से कुछ देर तक छुटकारा मिल जाता है. उसके बाद फिर वही समस्या शुरू जो जाती है. जाम के मुख्य कारण दुबग्गा पर संचालित टैक्सी टेंपो स्टैंड है.

क्या बोले ट्रैफीक अधिकारी?
ट्रैफीक एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए चौराहे पर रहती है. उन्होंने कहा कि जबतक इस स्टैंड को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा, तब तक जाम से निजात नहीं मिल सकती है. उन्होंने कहा इस बारे में लखनऊ डीएम को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि वहीं इस पर कार्रवाई कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.