ETV Bharat / state

पढ़ें...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:06 AM IST

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद... पाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों में टक्कर, 30 लोगों की मौत...भीषण सड़क हादसा : 10 वाहन जले, एक ड्राइवर की जलकर मौत...एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

  • पाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों में टक्कर, 30 लोगों की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो ट्रेनों के टकराने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.

  • ससुर ने 80 हजार में बहू को बेचा, 300 लड़कियों का कर चुका है सौदा

बाराबंकी जिले में एक ससुर ने शादी के लिए अपनी बहू को 80 हजार रूपये में बेच दिया. बेटे को पता चलते ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया. पुलिस ने गुजरात से आई तीन महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ससुर फरार है, उसकी तलाश जारी है.

  • भीषण सड़क हादसा : 10 वाहन जले, एक ड्राइवर की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जीटी रोड पर आमने-सामने की भिड़ंत में लोडर व डीसीएम में आग लग गई. इसमें 10 अन्य बड़े वाहन जलकर राख हो गए. वहीं, डीसीएम के ड्राइवर की जलकर मौत हो गयी.

  • शराब लोगों के लिए टॉनिक से कम नहीं : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शराब की दुकानें खुलने का समय ज्यादा होने के सवाल पर गजब का तर्क दिया है. मंत्रीजी का कहना है कि शराब लोगों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है.

आज ज्येष्ठ माह का पहला सोम प्रदोष व्रत है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव कैलाश पर्वत पर अपने रजत भवन में नृत्य करते हैं और सभी देवी-देवता उनकी स्तुति करते हैं.

  • बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी लापता, सुरक्षा पर सवाल

यूपी के बांदा मंडल कारागार से रविवार को एक कैदी के मिसिंग होने की जानकारी प्राप्त हुई है. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. करीब तीन घंटे तक कैदी की तलाश की गई, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.

  • फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह की तरफ से आए बयान के बाद उन तमाम कयासों पर विराम लग गया, जिसकी चर्चाएं आज सुबह से हर किसी के जुबान पर थी. फिलहाल बीजेपी की माने तो संकट न तो सरकार (मुख्यमंत्री योगी) पर है न ही प्रदेश बीजेपी संगठन पर.

  • विवादों में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, करीबी ने लगाए ये आरोप

रायबरेली जिले की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह एक बार फिर से विवादों में हैं. उनके करीबी रहे नीरज सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

  • खराब परफॉरमेंस वाले भाजपा विधायकों का कटेगा टिकट, तैयार हो रहा है रिपोर्ट कार्ड

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अब 6 महीने ही बचे हैं. प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह यह स्पष्ट कर दिया है 2022 का चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही होगा. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंतिम मोहर के बाद ही प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.