ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के चुनाव में नेता गिना रहे केंद्र की उपलब्धियां

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:46 PM IST

uttar pradesh politics news in hindi,  uttar pradesh politics news,  today big news in uttar pradesh,  uP Assembly Election 2022,  uttar Pradesh Assembly Election 2022,  आज का घटनाक्रम,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022,  आज की बड़ी राजनीतिक खबर,  यूपी पॉलिटिक्स अपडेट,  up politics update,  उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार,  Congress Leader Priyanka Gandhi,  Gorakhpur Sadar Assembly Seat,  BSP Chief Mayawati,
आज का घटनाक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के पहले पार्टी के दिग्गजों ने एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं, प्रियंका, मायावती के चुनाव प्रचार के साथ ही असदुद्दीन ओवैसी पर हमले का मामला भी सुर्खियों में रहा. यहां पढ़िए आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम...

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर सदर विधान सभा सीट (Gorakhpur Sadar Assembly Seat) से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले पार्टी के दिग्गज नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (BSP Chief Mayawati) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress Leader Priyanka Gandhi) में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रही हैं. वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई. दूसरी ओर सभी दल बागियों को मनाने और उनसे पार पाने के उपायों में जुट गये हैं. इन सभी खबरों के विषय में आइए जानते हैं विस्तार से...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार किया. इससे पहले गोरखपुर में गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए नामांकन की रूपरेखा जनता के सामने रखी. खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक ने प्रदेश के चुनाव में केंद्र की उपलब्धियों का भी खूब बखान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड टीकाकरण को उपलब्धि के रूप में पेश किया तो कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले का बखान हुआ.

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने अमरोहा में जनसभा कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे. आज बसपा ने इस चुनाव के लिए मायावती के कार्यक्रम जारी कर दिया. ऐसा लगता है कि अब तक मायावती के चुनाव मैदान में न उतरने का गलत संदेश जा रहा था और इसे सुधारने के लिए ही बसपा ने कार्यक्रम जारी किया है. संभव है कि बसपा को इसका लाभ भी मिले. हालांकि, इससे सीटों पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह कहना अभी कठिन है.

कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज भी गाजियाबाद के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर पार्टी के लिए वोट मांगे. हालांकि वह पार्टी को संजीवनी दे पाएंगी, ऐसा लगता नहीं है. राज्य मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रियंका की उपस्थिति बहुत कम रही है. कार्यकर्ताओं की उन तक पहुंच नहीं है. बूथ स्तर तक पार्टी का नेटवर्क नदारद है. ऐसे में पार्टी से बड़ी उम्मीद करना बेमानी ही साबित होगा.

इस चुनाव में सभी दलों के लिए बागियों और भीतरघातियों से पार पाना एक चुनौती बन गया है. अब सभी पार्टियां डैमेज कंट्रोल में लग गई हैं. बागी नेताओं को आगामी विधान परिषद चुनावों में समायोजित करने का प्रलोभन भी दिया जा रहा है. बगावत की समस्या सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी में है. इस दल में टिकटों के वितरण को ले0कर सबसे ज्यादा सवाल उठे हैं. कई सीटों पर दबाव के बाद टिकट बदलने भी पड़े. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी है. सत्ता में होने के कारण यहां भी टिकटों के लिए मारा-मारी रही है. बसपा और कांग्रेस में भी आंशिक विरोध है, पर इन दलों के पास खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है. इसलिए ज्यादा चिंता सपा और भाजपा के लिए है. पहले चरण के मतदान से पहले इन दलों को खफा कार्यकर्ताओं को हर हाल में मना लेना होगा, क्योंकि यदि शुरू से ही संदेश गलत चला गया तो आगे की स्थितियां सुधारने में बड़ी कठिनाई होगी.

अब बात एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमले की. गुरुवार को ओवैसी पर हुए हमले पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं, गृह मंत्रालय ने आनन-फानन में ओवैसी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला भी कर लिया. इस मामले में सरकार की तेजी बताती है कि वह किसी भी हालत में इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ किसी और को लेने देना नहीं चाहती थी. सरकार ने सावधानी से हर वह कदम उठाया, जिससे उस पर कोई भी आरोप न लग सके. ऐसा लगता है कि सरकार की यह तत्परता काम आई है और मामले पर ज्यादा राजनीति नहीं हुई. इस तेजी से चुनाव में भाजपा की छवि को लाभ ही हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.