ETV Bharat / state

जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव को नहीं दी गोपालगंज जाने की अनुमति

author img

By

Published : May 30, 2020, 6:22 AM IST

तेजस्वी यादव ने अपने तमाम विधायकों और विधान पार्षदों के साथ गोपालगंज तक मार्च निकालने का आह्वान किया है. इस बाबत उन्हें जिला कलेक्ट्रेट से अनुमति नहीं मिली है.

tejaswi yadav did not got permission
तेजस्वी यादव को नहीं मिली अनुमति

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज तिहरे हत्याकांड मामले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें गोपालगंज तक मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है. वहीं गुरुवार को उनके आह्वान के बाद पार्टी विधायक और विधान पार्षद राबड़ी आवास पर एकत्र हो रहे हैं.

तेजसवी यादव को नहीं मिली अनुमति

पटना जिला कलेक्ट्रेट ने उन्हें मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है. जिला समहारणालय के पत्र में केंद्र की गाइडलाइन का हवाला देते हुए उनके गोपालगंज जाने पर रोक लगाई गई है. तेजस्वी यादव शुक्रवार को अपने तमाम विधायकों और विधान पार्षदों के साथ गोपालगंज जाने वाले थे.

LIVE UPDATE : तेजस्वी यादव के मार्च पर रोक

10:32 एक गाड़ी में ही दिखे तेजस्वी और प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह.

10:29 राबड़ी देवी के साथ गाड़ी में बैठे दिखे तेज प्रताप.

10:27 भोला यादव ने पुलिस से भिड़े एक कार्यकर्ता को मारा थप्पड़

10:25 मामले को शांत कराने के लिए सामने आए आरजेडी विधायक भोला यादव. राजद कार्यकर्ताओं को हटाया.

10:22 am: बैरिकेडिंग हटाने को लेकर पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प.

10:20 am: राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से धक्कामुक्की की. साथ ही बैरेिकेडिंग को तोड़ा.

10:09 am: राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई.

9:35 am : गोपालगंज में नरसंहार को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बुलावे को लेकर राजद के विधायक पटना जा रहे थे. लेकिन बिहटा थाना क्षेत्र के परेव चेक पोस्ट पर कोइलवर पुल के समीप दो विधायक व एमएससी को कोइलवर व बिहटा पुलिस ने रोका.

9:20 am : आरा विधायक अनवर आलम, जगदीशपुर विधायक राम विशुन लोहिया और एमएलसी राधा चरण साह को रोका गया है.

9:15 am : गोपालगंज में नरसंहार को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी के बुलावे को लेकर राजद के विधायक पटना जा रहे थे. लेकिन बिहटा थाना क्षेत्र के परेव चेक पोस्ट पर कोइलवर पुल के समीप दो विधायक व एमएससी को कोइलवर व बिहटा पुलिस ने रोका.

tejaswi yadav did not got permission
तेजसवी यादव को नहीं मिली अनुमति

नहीं हुई गिरफ्तारी, दिया था अल्टीमेटम
गोपालगंज में आरजेडी कार्यकर्ता के परिजनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस तिहरे हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव लगातार आरोपी विधायक पप्पू यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी ने सरकार से आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय दिया था, लेकिन विधायक की गिरफ्तारी न होती देख तेजस्वी ने अपने सभी विधायकों और विधान पार्षदों के साथ गोपालगंज तक मार्च निकालने और सरकार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया.

मां-बहनों को विधावा होते नहीं देख सकता: तेजस्वी
गुरुवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमने सरकार के दिए सारे दिशा-निर्देश माने हैं. लेकिन सरकार को गोपालगंज की बाइक रैली नहीं दिख रही है. मैं दिल्ली में फंस गया था. वापस आया क्वारंटाइन में रहा. लेकिन अब जब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहा हूं, तो क्यों परेशान हो रहे हैं. मैं अपनी माता-बहनों को विधवा होते नहीं देख सकता.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.