ETV Bharat / state

Lucknow university के सुभाष छात्रावास के छात्र को प्रॉक्टोरियल टीम ने जड़े थप्पड़, रात में छात्रों ने की यह हरकत

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 5:46 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास में शुक्रवार रात छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. बताते हैं कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य रात को निरीक्षण करने पहुंचे थे. आरोप है कि इसी दौरान एक अंत:वासी छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे नाराज छात्रों ने छात्रावास के गेट पर हंगामा व धरना प्रदर्शन किया.

c
c

लखनऊ विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास में शुक्रवार की आधी रात को निरीक्षण करने पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों में से एक ने अंतर्वासी के छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे नाराज छात्रों ने छात्रावास के गेट पर वह अंदर पूरी रात हंगामा व धरना प्रदर्शन करते रहे. बीते 20 जनवरी को छात्रों ने छात्रावास में भूतिया आवाजों को लेकर चीफ प्रॉक्टर से शिकायत की थी. इस के एक महीने के बाद चीफ प्रॉक्टर ने 21 फरवरी को चीफ प्रोवोस्ट को इस संबंध में लेटर लिखा था. बीते एक महीने से छात्रावास में रह रहे छात्रों का कहना था कि इन आवाजों के कारण वहां रह गए कहां पर छात्रों में दहशत का माहौल है.

शुक्रवार को जब यह मामला प्रकाश में आया तब विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया. जांच के नाम पर शुक्रवार को आधी रात को हॉस्टल में पहुंचकर छात्रों के कमरे चेक किए किए गए छात्रों का आरोप है कि छात्रों पर दबाव बनाने के लिए प्रॉक्टोरियल टीम में शामिल दूसरे छात्रावास के वार्डन ने एक छात्र को जमकर पीट दिया. छात्रों का आरोप है कि निरीक्षण के नाम पर छात्रों को प्रताड़ित किया गया. छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में रहने वाले बीए प्रथम वर्ष अंकुर कुमार को चेकिंग के दौरान दूसरे छात्रावास के वार्डन ने लगातार 10 से 15 थप्पड़ मारे. छात्र को इस तरह से पीटे जाने से नाराज छात्रों ने सुभाष छात्रावास के मेन गेट व हॉस्टल के कॉमन रूम में धरना प्रदर्शन किया. छात्रों ने पहले प्रॉक्टर कार्यालय घेरने को निकलने लगे, लेकिन प्रॉक्टर कार्यालय नहीं जा जाकर छात्र रात में सुभाष छात्रावास के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. आक्रोशित छात्रों ने महेंद्र अग्निहोत्री के खिलाफ नारे लगाए. छात्रों ने महेंद्र अग्निहोत्री पर छात्र को पीटने का आरोप लगाया है. धरना देना छात्रों का कहना था कि उन्हें छात्र को पीटने का अधिकार किसने दिया.

इस मामले पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार की घटना को संज्ञान में लेकर रात में प्रॉक्टोरियल टीम जांच के लिए छात्रावास गई थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक पीड़ित छात्र की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने खुद ही छात्र को बुलाकर उससे सारी चीजें के बारे में जानकारी ली. छात्र ने इस घटना से इंकार कर दिया. वह सभी चीजों को लेकर काफी संतोष में दिखा. कुछ छात्रों को विवाद को आगे बढ़ाना है. इसलिए वह इस तरह की चीजों को हवा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Accident In Lucknow: मां के साथ स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.