ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाए आरोप, कहा- 'गुजरात की कंपनियों को दिया जा रहा काम'

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 5:09 PM IST

राजधानी में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

a
a

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेसवार्ता की

लखनऊ : 'भाजपा सरकार जब 2014 में केंद्र की सत्ता में आई थी, तब वह अच्छे दिन का वादा करके आई थी, लेकिन आज देश और प्रदेश में अच्छे दिन कहां हैं, चारों तरफ केवल लूट मची हुई है. गुजरात के ठेकेदार पूरे प्रदेश और देश के अंदर सारे काम कर रहे हैं, चाहे वह पुल बनाना हो, पुलिया बनाना हो, अस्पताल बनाना हो, मेडिकल कॉलेज बनाना हो. जितने भी बड़े-बड़े काम हैं सब गुजरात की कंपनियों को देकर पूरे तरीके से प्रदेश लूटने का काम चल रहा है. हमारे प्रदेश के जो लोग काम करने वाले हैं, मेहनतकश है, उन्हें किनारे किया गया है. इनको उत्तर प्रदेश में 80 सीट चाहिए यह कैसे 80 सीट जीतेंगे, कैसे मोदी बनारस से तीसरी बार जीतेंगे, भाजपा के द्वारा इस पर काम हो रहा है. सरकार उत्तर प्रदेश के लोगों के जीवन यापन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.' यह आरोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाए आरोप
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाए आरोप

उन्होंने आगे कहा कि 'केवल गुजरात के लोगों को पैसा कमाना और पूरे पैसे को घुमाना और उसे अपने जेब में कैसे लेना है. बस यही काम केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें कर रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ केवल ऊपर से आने वाले आदेश का पालन करते हैं, जो आदेश ऊपर से आता है उसे बस आंख बंद कर पूरा करते हैं. उनको प्रदेश की जनता व उसे जुड़े मुद्दों का ध्यान नहीं है. हम 2024 में भाजपा को हराएंगे और 27 में योगी सरकार को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.'

पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई
पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि 'कानून व्यवस्था का क्या हाल है आप देख सकते हैं. भारत सरकार में मंत्री के बेटे के घर में हत्या हो जाती है. पुलिस केवल उसे एक नोटिस जारी कर सवाल पूछने की बात कहती है. घटना के चार दिन के बाद भी अभी तक उससे कोई पूछताछ नहीं हुई है. इससे पहले भी भारत सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी से किसानों को कुचलकर मार दिया. उस मामले में भी भाजपा सरकार ने किस तरह से अपने मंत्री के बेटे को बचाया है, यह सबके सामने है. उन्होंने कहा कि सांसद कौशल किशोर के घर में हुई हत्या की जांच सेवानिवृत्त हो चुके मजिस्ट्रेट की कमेटी से कराई जानी चाहिए. कौशल किशोर के बेटे के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए, यह हम मांग करते हैं.'

पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित
पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित

उन्होंने कहा कि 'जो सांसद नशा मुक्ति का अभियान चलता है, खुद उसका बेटा इस तरह के कामों में शामिल है. उनकी कथनी और करनी में फर्क साफ दिख रहा है. अजय राय ने कहा कि आज पूरे तरीके से उत्तर प्रदेश में जंगल राज है. अयोध्या में जिस महिला कांस्टेबल के साथ चलती ट्रेन में घटना हुई है. उससे मिलने के लिए सोमवार को मैं केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर जाने वाला था. भाजपा सरकार ने सच्चाई छिपाने के लिए मुझे ट्राॅमा सेंटर जाने से रोकने के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर पूरी फोर्स और पीएसी तैनात कर दी, लेकिन हम रुकेंगे नहीं. उस महिला सिपाही से मिलेंगे और उसे न्याय दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जब मैं ट्रामा सेंटर पहुंचा तो पीड़ित का परिवार हमें सत्यता न बता सके इसलिए उसके भाई का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया और उसे वहां से हटा दिया गया, जिससे हमारी बात कुछ मिनटों पहले ही हुई थी. जो सरकार अपने महिला सिपाही की सुरक्षा नहीं कर पा रही है वह प्रदेश की सुरक्षा क्या करेगी?. उन्होंने कहा कि कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे ने जहां जमीन कब्जा की है, वहां पर हम आठ तारीख को जाएंगे.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में यात्रा की वर्षगांठ मना रही है. किसी कड़ी में सभी जिला मुख्यालयों से एक पदयात्रा निकाली जाएगी. यह पदयात्रा शाम को 5 से 6 बजे के बीच निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि सात सितंबर के शाम पांच बजे वह प्रयागराज में आनंद भवन से यात्रा शुरू करेंगे. चंद्रशेखर आजाद जहां पर शहीद हुए थे वहां पर जाकर यात्रा समाप्त करेंगे. सभी प्रदेश के जिलों में यात्रा को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : RajyaSabha Byelection : डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, सीएम योगी ने कही यह बात

यह भी पढ़ें : Basti News : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अजीबो गरीब बयान, कहा, पति मारे तो तुम भी लाठी लेकर मारो

Last Updated : Sep 5, 2023, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.