ETV Bharat / state

सड़क से लेकर सदन तक उठाऊंगा छात्रों और युवाओं की आवाज: राम सिंह राणा

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:56 AM IST

स्नातक एमलएसी चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी राम सिंह राणा ने कहा कि छात्रों के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है. अगर वे चुनाव जीतने में सफल रहते हैं तो सड़क से लेकर सदन तक छात्राओं और युवाओं की आवाज उठाएंगे.

ram singh rana
सपा एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा.

लखनऊ: स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बुधवार को बख्शी का तालाब कस्बे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में चर्चा के दौरान पार्टी प्रत्याशी राम सिंह राणा ने स्नातक मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर लोगों का आशीर्वाद मिला तो सड़क से लेकर सदन तक युवाओं की आवाज बनने का काम करूंगा.

राजधानी लखनऊ में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मियां अपने पूरे शबाब पर है. इसी के चलते बुधवार को बख्शी का तालाब कस्बे में समाजवादी पार्टी की विधान परिषद चुनाव को लेकर यह बैठक पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील भदोरिया के प्रतिष्ठान पर जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत की अध्यक्षता मैं शुरू की गई. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह राणा ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह स्नातकों की समस्याओं को सड़क से सदन तक उठाने का कार्य करेंगे.

राम सिंह राणा ने कहा कि छात्र संघ हो या राजनीति का क्षेत्र हमने सदैव युवा, छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्ष किया है. इस चुनाव मे आप सभी लोगों का सहयोग आशीर्वाद मिल रहा है. बीकेटी के पूर्व विधायक गोमती यादव ने इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए स्नातक मतदाताओं से अपील की. बैठक में बीकेटी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव दिनेश सिंह, बैजनाथ रावत समेत पार्टी कार्यकर्ता और स्नातक मतदाता उपस्थित रहे.

लखनऊ स्नातक विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए समाजवादी के प्रत्याशी राम सिंह राणा ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए पूर्व विधायक गोमती यादव, जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत और उनकी पूरी टीम जनसंपर्क कर स्नातक मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.