ETV Bharat / state

कंगना पर भड़का सिख समुदाय, जलाया पुतला रखी ये मांग

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:13 PM IST

राजधानी लखनऊ में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ सिख समुदाय भी सड़कों पर है. भीख में मिली स्वतंत्रता वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए सिख समुदाय ने कंगना रनौत का पुतला फूंका.

कंगना के खिलाफ सिख समुदाय .
कंगना के खिलाफ सिख समुदाय .

लखनऊ: 'भीख में मिली आजादी' वाले बयान को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सिख समुदाय भी आक्रोशित है. सोमवार को उनके बयान और समाज को विभाजित करने की सोच का आरोप लगाकर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नाका गुरूद्वारा के सामने कंगना रनौत का पुतला फूंका. प्रदर्शन में शामिल लोग सरकार से अभिनेत्री को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे. साथ ही पद्मश्री वापस लेने की मांग की.

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि कंगना रनौत लगातार देश के लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपमानित कर रही हैं. वे देश की आजादी को भीख बताकर देश की गरिमा को तार-तार कर रही हैं जो स्वीकार्य नहीं है. लिहाजा, इस प्रकार के राष्ट्र विरोधी और देशवासियों को शर्मिंदा करने वाली अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए.

कंगना के खिलाफ सिख समुदाय .
कंगना के खिलाफ सिख समुदाय .
कमेटी के महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि देश विरोधी बयानों के साथ-साथ कंगना समाज के खिलाफ बयान दे रही हैं. उनका मकसद केवल चर्चाओं में बने रहना है क्योंकि फिल्मों में उनको सफलता नहीं मिल रही. लिहाजा, चर्चित होकर वह अपने छिपे हुए एजेंडे को पूरा करना चाहती हैं. इस तरह कृत्य करने वाली कंगना से पद्मश्री सम्मान वापस लेकर गिरफ्तार करना चाहिए. कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने कहा कि कंगना के बयानों से पूरे देश में बहुत आक्रोश है. महात्मा गांधी और लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान करके कंगना ने अपराध किया है. इसलिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए. ऐसे बयानों से देश शर्मिंदा है और अपमान महसूस कर रहा है. फिल्मों में सफलता प्राप्त कर कंगना का दिमाग 'फिर' गया है.


लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि हम लोग कंगना के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएंगे और उनको गिरफ्तार करके जेल भेजाकर रहेगें.

गौरतलब है कि कंगना ने कहा था कि 1947 में भारत को जो आजादी मिली थी, वह अंग्रेजों के हाथों की भीख थी. कंगना एक मीडिया समिट में बोल रही थीं, जब उन्होंने, विवादित बयान देते हुए कहा था, "भारत को सच्ची आजादी 2014 में ही मिली थी.

इसे भी पढ़ें-कंगना से भी आगे निकले चिन्मयानंद, कहा- भगवान राम को भी आजादी 2014 के बाद मिली

कंगना रनौत ने एक आर्टिकल की पुरानी कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि, ‘1947 में ऐसा क्या घटा, यह कोई मुझे बताएगा तो मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार वापस कर दूंगी. 1857 में कौन सी लड़ाई लड़ी गई यह हमें मालूम है. लेकिन 1947 में कौन सी लड़ाई लड़ी गई, यह हमें नहीं मालूम.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.