ETV Bharat / state

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, केबीसी विनर हिमानी बुंदेला का होगा सम्मान

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 1:22 PM IST

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज है. इस बार के दीक्षांत समारोह में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) कार्यक्रम में एक करोड़ रुपये जीतने वाली पूर्व छात्रा हिमानी बुंदेला आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं.

शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय

लखनऊ: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज होगा. यह विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह है. इस बार के दीक्षांत समारोह में कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में एक करोड़ रुपये जीतने वाली पूर्व छात्रा हिमानी बुंदेला आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. उन्हें इस दीक्षांत समारोह के विशेष पुरस्कार दिया जाएगा.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में होेने वाले समारोह में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर भी शामिल होंगे. विश्वविद्यालय के सामान्य परिषद के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इस समारोह में शामिल होना था लेकिन, अपरिहार्य कारणों के चलते उनके शामिल न हो पाने की बात सामने आ रही है. दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वरिष्ठ विज्ञानी और शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्राप्त प्रो. विक्रम कुमार मुख्य अतिथि होंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी की भाजपा सरकार में 8 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर हुए लीक, जानिए कैसे हो रही सेंधमारी

इनको मिलेगा चांसलर मेडल

कुलसचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि 1100 डिग्रियों के साथ ही 145 मेधावियों को पदक मिलेगा. इसमें, 53 स्वर्ण के साथ ही 46-46 सिल्वर-कांस्य पदक होंगे. इस बार दो दर्जन शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी मिलेगी. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अर्पिता कुमारी को चांसलर्स गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें विश्वविद्यालय टॉप करने के लिए यह मेडल दिया जा रहा है.

राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय इसलिए है खास

दिव्यांगजनों के लिए वर्ष 2008 में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की लखनऊ में स्थापना की गई थी. यह एशिया का पहला पुनर्वास विश्वविद्यालय है. जहां दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 29, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.