ETV Bharat / state

खुद की बंदूक से गोली चलने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:07 PM IST

राजधानी के बक्शी तालाब इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ो

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत प्राइवेट कंपनी में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात अधेड़ की अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने से मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मचा गया. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


बता दें कि सीतापुर जिले के गांव लालपुर मलेथु के रहने वाले छोटे लाल वर्मा (55 वर्षीय) लखनऊ के अलीगंज स्थित एक सिक्योरिटी एजेंसी में पिछले काफी समय से गार्ड की नौकरी के पद पर कार्य कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, कंपनी द्वारा बैंक की एटीएम मशीनों में पैसे डालने के लिए गाड़ी से रोजाना ड्राइवर सहित चार अन्य लोग भी पैसे की देखरेख के तौर पर जाया करते थे. मंगलवार को भी दो गनमैन रविकांत, छोटेलाल, कस्टोडियन नितिन राजपूत, अतुल कुमार व ड्राइवर विनीत बाजपेई बीकेटी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में पैसे डालने के लिए गए थे. इस दौरान गार्ड छोटे लाल वर्मा गाड़ी में बैठे थे कि अचानक तभी उनकी ही अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद देखा गया तो छोटे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस दौरान उनके साथ मौजूद साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में उनके साथी घायल छोटे लाल वर्मा को बीकेटी स्थित रामसागर सौ शैय्या अस्पताल ले गए, जहां पर उनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.


इस पूरे मामले पर घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी अमित कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 'एक सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में पैसे डालने के लिए दो गार्ड, एक ड्राइवर व दो अन्य लोग आए थे. सभी एटीएम में पैसे डाल रहे थे और एक सुरक्षाकर्मी बाहर खड़ा हुआ था. छोटे लाल वर्मा गाड़ी में बैठे हुए थे. उनके साथियों से मिली जानकारी के अनुसार, पता चला कि वह गाड़ी में बैठकर पानी पी रहे थे तभी अचानक उनकी ही बंदूक से गोली चल गई और गोली उनके गर्दन को चीरते हुए निकल गई. जिससे वह घायल हो गए. उन्हें बीकेटी स्थित सौ शैय्या अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई, हालांकि छोटे लाल वर्मा के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की छानबीन भी शुरू की जा रही है. वैन में लगे कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : ट्रेन की पटरी पर पड़ा मिला नर्सिंग की छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.