ETV Bharat / state

एलयू : पीएचडी के सात विषयों की सीट आवंटन जारी, 6 नवंबर से जमा करें फीस

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:08 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश (PhD Admission in Lucknow University) प्रक्रिया के तहत शनिवार को सात और विषयों के आवंटन की सूची जारी कर दी गई. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार सीट आवंटित की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश (PhD Admission in Lucknow University) प्रक्रिया के तहत शनिवार को सात और विषयों का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार सीट आवंटित की गई है. विश्वविद्यालय की ओर से जिन विषयों की सूची जारी की गई है. उनमें अप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, फिलॉसफी, संस्कृत और स्टैटिस्टिक्स विषय शामिल हैं. चयनित अभ्यर्थियों को छह नवम्बर से 10 नवम्बर तक फीस जमा करना होगा. अभी पीएचडी के 15 विषयों की मेरिट सूची आना बाकी है.


परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया में तीसरी मेरिट के अभ्यर्थियों को सात नवम्बर को अभिलेख सत्यापन कराना होगा. प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने कहा कि परास्नातक के किसी भी पाठ्यक्रम की तीसरी मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को सम्बंधित विभाग में सात नवम्बर तक रिपोर्ट करना होगा और प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना होगा.

आवेदन का अन्तिम मौका : लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक के छात्रों के लिए हाॅस्टल आवेदन करने के लिए छह नवम्बर है. परास्नातक के छात्रों को हाॅस्टल आवंटन में लगातार समस्या का सामना कर पड़ रहा था, जिसके बाद अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए छह नवम्बर तक हाॅस्टल आवंटन की तारीख बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी विवि के एचएमएस पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पा रहे थे. अभ्यर्थियों का शुल्क कट जा रहा है, लेकिन फार्म जमा नहीं हो रहा था. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों का हाॅस्टल आवंटन सूची जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को नौ नवम्बर तक शुल्क जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें : डोबरियाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी, लगे थे ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.