ETV Bharat / state

एसडीएम ने कब्जा मुक्त कराई दो करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:16 PM IST

बुधवार को राजधानी के सरोजनीनगर तहसील (Sarojini Nagar Tehsil) अंतर्गत सकरा गांव में राजस्व टीम ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Surya Pal Gangwar) ने सभी शासकीय भूमि के संरक्षण के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में राजधानी के सरोजनीनगर तहसील (Sarojini Nagar Tehsil) अंतर्गत सकरा गांव में कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा किया था, जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सरोजनीनगर ने बुधवार को राजस्व टीम के साथ अनाधिकृत बाउंड्रीवाल को गिराकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया है. कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.


उप जिलाधिकारी, सरोजनीनगर द्वारा ग्राम सकरा में गाटा संख्या 739 जिसका कुल रकबा 1.636 हेक्टेयर है, जिस पर अवैध रूप से प्लाॅटिंग व दीवार से घेरकर कब्जा किया गया था, जिसको बुधवार को हटवा दिया गया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹2 करोड़ 58 लाख 40 हजार है. राजस्व विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस फोर्स के आगे किसी की नहीं चली और अतिक्रमण ढहा दिया गया. इस दौरान राजस्व टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी है. जिलाधिकारी ने निरंतर अभियान जारी रखते हुए भूमाफिया और शासकीय जमीनों पर नियम विरूद्ध कब्जा करने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमियों को संरक्षित कराने के सख्त निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिए हैं.




एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ कुमार (SDM Sarojininagar Siddharth Kumar) ने बताया कि काकोरी थाना अंतर्गत सकरा गांव में राजस्व अभिलेखों में दर्ज सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया गया था. जिसको बुधवार को राजस्व टीम के साथ कब्जा मुक्त कराया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड से स्कूलों को मिलेगी पहले तीन वर्ष की मान्यता, फिर मानक पूरे करने पर पांच वर्ष के लिए होगा नवीनीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.