ETV Bharat / state

बलरामपुर अस्पताल को मिले दो हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन ऑपरेटर

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:53 AM IST

महापौर संयुक्ता भाटिया की मौजूदगी में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन ऑपरेटर बलरामपुर अस्पताल को दिए. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने यह उपकरण अपने सीएसआई कार्यक्रम के तहत दिए.

बलरामपुर अस्पताल को मिले दो हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन ऑपरेटर
बलरामपुर अस्पताल को मिले दो हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन ऑपरेटर

लखनऊ: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने सीएसआई कार्यक्रम के तहत बलरामपुर अस्पताल को दो हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन ऑपरेटर उपलब्ध कराए हैं. मंगलवार को महापौर संयुक्ता भाटिया के नेतृत्व में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने दो ऑक्सीजन ऑपरेटर बलरामपुर अस्पताल को सौंपें. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं.

मरीजों को मिलेगा फायदा
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक राजीव लोचन ने बताया कि हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन ऑपरेटर से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती कोरोना वायरस के गंभीर मरीज के लिए भी यह उपकरण फायदेमंद है. वही जिन मरीजों को सांस लेने में समस्या होती है उनके लिए यह उपकरण महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. राजीव लोचन ने बताया कई बार सांस की गंभीर बीमारी के मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं जिन्हें अधिक प्रेशर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की आवश्यकता होती है, ऐसे मरीजों के लिए यह उपकरण फायदेमंद साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.