ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav ने कहा, भ्रष्टाचार चरम पर, हर स्तर पर कमीशनखोरी जारी

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'स्मार्ट सिटी और गंगा नदी की सफाई के नाम पर जमकर लूट हुई है.'

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऐसा भ्रष्टाचार किसी सरकार में नहीं हुआ था. निर्माण कार्याें, सड़क बनाने से लेकर दवाओं की खरीद तक में हर स्तर पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है. प्रत्येक जिले के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की परतें खुल रहीं हैं. कई जिलों में जनप्रतिनिधियों ने सड़कों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को सामने लाने का काम किया है. सत्ताधारी पार्टी के विधायक खुद अपनी ही सरकार के भ्रष्टाचार की पोल पत्र लिखकर खोल रहे हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार में इसी तरह स्मार्ट सिटी और गंगा नदी की सफाई के नाम पर जमकर लूट हुई है. भाजपा स्मार्ट सिटी के नाम पर शहरी जनता को धोखा दे रही है. शहरों में सफाई नहीं है. सड़कों पर छुट्टा सांड़ घूमते हैं. प्रदेश की हर सड़क, बाजार, हाई-वे, स्कूल, कॉलेज, खेतों में सांड़ों की भरमार है. सांड़ों के हमले में लोगों की मौत हो रही है. हर दिन हो रही इन मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है. क्या भाजपा ने जनता को इसी तरह का स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखाया था?'

उन्होंने कहा कि 'हजारों करोड़ खर्च हो गए, लेकिन गंगा नदी की सफाई नहीं हुई. शहर में नालों में गंदगी भरी पड़ी है. नालों का गंदा पानी नदियों में जा रहा है. भाजपा ने शहरी और नगरीय क्षेत्रों को कूड़ादान बना दिया है. केंद्र और प्रदेश के साथ-साथ पिछले कई वर्षों के बड़े नगर निगमों में भाजपा काबिज है, लेकिन जनता के हित में कोई काम नहीं किया है. यादव ने कहा कि जनता देख चुकी है कि पिछले दिनों शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के अभाव में मच्छर जनित गंभीर बीमारियां डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया फैला. बीमारियों से कई लोगों की जान चली गयी. शहरी क्षेत्रों में हालात यह हैं कि लोगों को पीने के लिए कई स्थानों पर साफ पानी नहीं मिल रहा है.' यादव ने कहा कि 'प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के कुशासन, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों से आटा, दाल, चावल, दूध, तेल, दवाएं सब कुछ महंगा हो गया है. आम जनता को सफाई, शुद्ध पेयजल और अन्य नागरिक सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा की डबल इंजन और ट्रिपल इंजन सरकार जनता को झूठे सपने दिखाकर बजट का बंदरबांट कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वादे और भाषणों से ऊब चुकी है. जनता बदलाव चाहती है. प्रदेश की जनता नगर निकाय चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुशासन का करारा जवाब देगी.'


यह भी पढ़ें : यूपी में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, केशव प्रसाद मौर्य-भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.