ETV Bharat / state

अखिलेश ने कहा, कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल, भाजपा सरकार ने लोगों को अपने हाल पर छोड़ा

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 7:46 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार (Akhilesh Yadav statement on BJP government) पर निशाना साधा है. साथ ही अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

ो

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav statement on BJP government) ने कहा है कि कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल है. गरीब जनता से लेकर आम लोगों को जान बचाने के लाले पड़ गए हैं. पूरे प्रदेश में सर्दी की चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार की तरफ से लोगों को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं. भाजपा सरकार ने लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि सरकारी आदेश सिर्फ दिखावटी है. रैन बसेरे कहां हैं? कहीं भी दिखाई नहीं देते हैं. न कहीं अलाव का इंतजाम है और न कहीं गर्म कपड़े और कम्बल का वितरण हो रहा है. एक तरफ मौसम का सितम दूसरी तरफ सरकारी संवेदनहीनता गरीबों की जान पर भारी पड़ रही है. कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों और आम लोगों को कम्बल और गर्म कपड़ों का वितरण कराया जाता था. शहरों, गांवों, नुक्कड़ और चौराहों पर अलाव जलाया जाता था, लेकिन इस सरकार में सिर्फ जुबानी आदेश जारी करने के अलावा कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती ठंड में दिल के मरीजों की तकलीफें बढ़ी हैं, लेकिन अस्पतालों में उनके त्वरित इलाज की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. अस्पतालों में आईसीयू में बेड सीमित होने से गंभीर मरीजों को भी इधर-उधर भटकना पड़ता है. इन दिनों सांस के रोगियों को भी इलाज की ज्यादा जरूरत होती है.

  • खुशी दुबे की जमानत ‘भाजपा के अन्याय और नारी उत्पीड़न’ के दुष्प्रयासों की करारी हार है।

    भाजपा याद रखे अंततः जीत न्याय की ही होती है; अहंकार की नहीं।

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav statement on BJP government) ने कहा कि इस भीषण ठंड में यात्रियों और परीक्षार्थियों की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. तीन हजार से ज्यादा बसें निरस्त हो चुकी हैं. दर्जनों फ्लाइटें रद्द हो चुकी हैं. ट्रेनों का संचालन अस्त-व्यस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि शीतलहर में इन दिनों किसानों की जान आफत में है. आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए किसानों को खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है. खुले खेतों में ठंड से कंपकपाते किसानों का दर्द इस भाजपा सरकार को महसूस नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को गरीबों की कतई फिक्र नहीं है, उसे तो बस बड़े धनी लोगों की सुविधाओं की ही चिंता है. भाजपा सरकार ने जिस तरह कोरोना संक्रमण काल में लोगों को अनाथ छोड़ दिया था, उसी तरह आज केवल रेड एलर्ट जारी कर सरकार हाथ पर हाथ धर कर गर्म कमरों में आराम कर रही है. यह दुभार्ग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार लोगों की मदद करने के बजाय उनकी अनदेखी कर रही है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में हुए बिकरु कांड में विकास दुबे के सहयोगी रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को कोर्ट से मिली जमानत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि खुशी दुबे की जमानत ‘भाजपा के अन्याय और नारी उत्पीड़न’ के दुष्प्रयासों की करारी हार है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का डाॅक्टरों को निर्देश, पता करें राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती

Last Updated : Jan 4, 2023, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.