ETV Bharat / state

Agnipath Scheme Protest : विरोध प्रदर्शन के नाम पर नहीं रुक रहा उपद्रव, अलीगढ़ में 80 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 9:18 PM IST

Agnipath Scheme Protest
Agnipath Scheme Protest

भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध में देश-प्रदेश में बवाल जारी है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन हुआ.

फर्रुखाबाद/देवरिया/कानपुर(ईटीवी भारत डेस्क) : भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध में देश-प्रदेश में बवाल जारी है. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कुछ जिलों में ट्रेन और पुलिस टीम पर पथराव जैसी हिंसक गतिविधियां हुईं. हालांकि सेना भर्ती स्कीम का विरोध करने की आड़ में उपद्रव करने वाले कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

फर्रुखाबाद में युवाओं ने ट्रेन पर किया पथराव
सेना भर्ती की नई योजना अग्निवीर के विरोध प्रदर्शन का आक्रोश फर्रुखाबाद तक पहुंच गया. अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को युवाओं ने जनपद में श्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही ट्रेन पर पथराव कर दिया. ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला.

सीओ प्रदीप कुमार

पुलिस को देखकर पथराव रहे युवा भागने लगे. इसी ट्रेन पर पथराव करने वाले 4 उपद्रवियों को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए ले गई. इस बाबत सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि श्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ युवकों ने ट्रेन पर पथराव करने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे युवकों को खदेड़ दिया.

देवरिया में उपद्रवियों ने काटा बवाल, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान
अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को देवरिया जिले में युवाओं ने जमकर बवाल किया. नई सेना भर्ती योजना का विरोध करने के लिए जिले के युवा बरहज कब्रिस्तान के निकट एक बगीचे में एकत्र हुए थे. इस बात की भनक पुलिस को लग गई. जैसे ही पुलिस टीम प्रदर्शन के लिए जुटे युवाओं के पास पहुंची, तो भीड़ ने पुलिस पर धावा बोल दिया. विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस की जीप के शीशे तोड़ दिए. उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश कर रही पुलिस टीम ने भागकर जान बचाई.

देवरिया में उपद्रवियों ने काटा बवाल

अलीगढ़ में अग्निपथ के नाम पर उपद्रव करने वाले 80 आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ जनपद में अग्निपथ योजना के नाम पर उपद्रव करने वाले 80 आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह जानकारी एसएसपी कला निधि नैथानी ने दी है.

जानकारी देते एसएसपी कला निधि नैथानी

गौरतलब है कि सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने शुक्रवार को टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी चौकी में जमकर बवाल किया था. उपद्रव कर रहे लोगों ने पुलिस चौकी में घुसकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद युवाओं ने शनिवार को खैर कस्बे में प्रदर्श करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते कोई प्रदर्शन नहीं हो सका. इसके बाद युवाओं ने रविवार को भी प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि पुलिस की सतर्कत के चलते आज भी कोई उपद्रव नहीं हुआ. फिलहाल मेरठ जनपद में शांति व्यवस्था कायम है.

कानपुर में अलर्ट रही पुलिस, षड्यंत्र के मंसूबे को किया नाकामयाब
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हुआ था. वायरल संदेश में रविवार को नौबस्ता बाईपास पर प्रदर्शन करने की बात कही गई थी. डीसीपी साउथ संजीव त्यागी ने बताया कि इंटेलिजेंट की टीम ने वायरल हो रहे संदेश की सूचना दी थी. प्राप्त सूचना के आधार पर कानपुर साउथ पुलिस एक्टिव हुई और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ तल रही है. पुलिस की सतर्कता के कारण शहर में कोई घटना नहीं हुई है. चारो तरफ शांति व्यवस्था कामम है. पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में पैदल मार्च भी किया गया है.

कानपुर में अलर्ट रही पुलिस

पीलीभीत में एसपी ऑफिस के घेराव का ऐलान करने वाला गिरफ्तार
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में सरकार की नई योजना अग्निवीर को लेकर अक्रोश है. अग्निवीर योजना के विरोध में युवा तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवा नरेंद्र गंगवार ने शनिवार की देर रात को ट्विट करके एसपी ऑफिस घेराव करने का ऐलान किया था. ट्विट में रविवार को एसपी ऑफिस का घेराव करने की बात कही गई थी.

ट्वीट का स्कीन शॉट
ट्वीट का स्कीन शॉट

जानकारी होने पर पुलिस एक्टिव हुई और ट्विट करने वाले को शनिवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया. नरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसके सथियों ने रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकत्रित होकर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने गिरफ्तार किए गए अपने साथी को शाम तक छोड़ने की मांग की. साथ युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि उनके साथी को नहीं छोड़ा गया तो वह बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा के आवास का घेराव करेंगे.

इसे पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: UP के 17 जिलों में प्रदर्शनकारियों ने करोड़ों की सरकारी संपत्ति को किया स्वाहा

Last Updated :Jun 19, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.