ETV Bharat / state

लखनऊ मंडी में टमाटर, प्याज व भिंडी, नींबू हुआ महंगा, इन सब्जियों के दाम गिरे

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:59 AM IST

लखनऊ की मंडियों में सब्जियों के रेट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. शहर में टमाटर के दामों में तेजी दर्ज की जा रही है. शिमला मिर्च और नीबू समेत कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. जाने क्या रहे मंगलवार को सब्जियों के लेटेस्ट रेट.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं सब्जियों के बढ़ते दाम भी आम आदमी को रूला रहे हैं. कुछ सब्जियों के दाम कम होने से आम आदमी को राहत भी मिल रही है. लखनऊ शहर की बात करें तो यहां भी सब्जियों के रेट में उतार चढ़ाव जारी है. लहसुन, अदरक, नीबू, भिंडी की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोगों ने अब कई महंगी सब्जियों को खरीदना भी छोड़ दिया है. कम दामों में बिक रही सब्जिया कद्दू, लौकी, बैंगन, फूल गोभी समेत अन्य सब्जियां खूब बिक रही है. हालांकि इस वजह से मंडियों में विक्रेताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

लखनऊ मंडी में मंगलवार को सब्जियों के रेट की बात करें तो कद्दू, लौकी से लेकर कई हरी साब्जियों के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है. रोजमर्रा की कुछ सब्जियों के दामों में तेजी आने से आम लोग कम मात्रा में ही खरीदकर अपना काम चला रहे हैं. राजधानी की दुबग्गा सब्जी मंडी में बंदगोभी से लेकर आलू, प्याज, कद्दू, लौकी, पालक समेत कई सब्जियां किचन के बजट के मुताबिक मिल रही हैं. नीबू, लहसुन, धनिया, भिंडी, अदरक कई सब्जियां किचन के बजट के बाहर हो रही हैं. मंडी में पहुंचे राहुल, फाजिल, आशीष व संध्या ने बताया कि किचन के बजट के मुताबिक ही वह लोग सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं. नीबू और लहसुन जरूरत के मुताबिक ही खरीद रहे है. सस्ती सब्जियां आलू, लौकी, कद्दू व अन्य सब्जियों की खरीदारी जमकर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि किचन के बजट के बाद घर के भी खर्चे चलाने हैं. इसलिए सोच समझकर ही साब्जियों की खरीदारी की जा रही है.


मंडी में सब्जियों का भाव : हरी मिर्च -30 रुपये किलो, अदरक-80 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 16 रुपये किलो, हरा मटर-55 रुपये किलो, पालक-10 रुपये किलो, गाजर-10 रुपये किलो, पुराना आलू -9रुपये किलो, नयाआलू - 7 रुपये किलो, लहसुन- 100 रुपये किलो, प्याज 16 रुपये किलो, नीबू -120 रुपये किलो, भिंडी-40 रुपये किलो, तरोई-30 रुपये किलो, कद्दू-6 रुपये किलो, लौकी- 12 रुपये किलो, सेम-30 रुपये किलो, परवल-830 रुपये किलो, करेला-30 रुपये किलो, धनिया-100 रुपये किलो.


बाजारों में सब्जियों का भाव : हरी मिर्च -60 रुपये किलो, अदरक-150 रुपये किलो, फूल गोभी- 16 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, हरा मटर-70 रुपये किलो, पालक-20 रुपये किलो, गाजर-15 रुपये किलो, पुराना आलू -12 रुपये किलो, नया आलू - 10 रुपये किलो, लहसुन- 180 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, नीबू -170 रुपये किलो, भिंडी-80 रुपये किलो, तरोई-60 रुपये किलो, कद्दू-15 रुपये किलो, लौकी- 25 रुपये किलो, सेम-40 रुपये किलो, परवल-60 रुपये किलो, करेला-60 रुपये किलो, धनिया-150 रुपये किलो.

यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर भाजपा नेता ने मनाया जन्मदिन, तलवार से काटा केक और हवा में हुई फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.