ETV Bharat / state

बीच सड़क पर भाजपा नेता ने मनाया जन्मदिन, तलवार से काटा केक और हवा में हुई फायरिंग

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 11:05 PM IST

अलीगढ़ में भाजपा के युवा नेता का बीच सड़क पर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. इसके साथ ही पार्टी में हवा में फायरिंग भी की गई. एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.

अलीगढ़ में
अलीगढ़ में

अलीगढ़ में जन्मदिन पर फायरिंग का वीडियो वायरल.

अलीगढ़: भाजपा नेता का सड़क के बीचों बीच तलवार से केक काटने और हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. स्कूटी खड़ी कर दबंगई भरे अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान बर्थडे पार्टी में म्युजिक भी बज रहा है.


बता दें कि भाजपा युवा नेता विनय वार्ष्णेय पर सीएए और एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान उपद्रव में शामिल मोहम्मद तारिक की हत्या करने का आरोप लगा था. तारिक हत्याकांड में सभी गवाह मुकर गये थे. जिसके चलते विनय को अलीगढ़ की कोर्ट ने बरी कर दिया था. हत्या के मामले में भाजपा नेता विनय 848 दिनों बाद एटा जेल से रिहा हुए थे. जेल से छूट कर अलीगढ़ पहुंचे भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय को लेकर आतिशबाजी और जूलुस निकाला गया था. इस मामले में धारा 144 लागू होने के बाद जुलूस निकालने पर विनय वार्ष्णेय समेत डेढ़ सौ अज्ञात उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया था.


वहीं, एक बार फिर भाजपा युवा नेता विनय वार्ष्णेय का दबंगई भरा वीडियो सामने आया है. वीडियो 8 अप्रैल का है. वीडियो में दिख रहा है कि अपने जन्मदिन पर भाजपा नेता ब्लू कलर की शर्ट पहने है. वहीं, उनके सामने स्कूटी पर केक रखा हुआ है. युवा भाजपा नेता के हाथों में तलवार है. बीच सड़क पर जन्मदिन मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग भी की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कोतवाली ऊपरकोट इलाके के बाबरी मंडी का बताया जा रहा है. भाजपा नेता अपने जन्मदिन पर फेसबुक पर भी लाइव आए थे. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी कला निधि नैथानी ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें-Rinku Singh ने भी पिता के साथ उठाए हैं सिलेंडर, छोड़ दी थी झाडू़-पोछा लगाने की नौकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.