ETV Bharat / state

दरभंगा, पटना और सहरसा के लिए चलेंगी पूजा स्‍पेशल ट्रेनें

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:34 PM IST

आगामी त्‍योहारों के देखते हुए द्वि-साप्‍ताहिक पूजा स्‍पेशल ट्रेनें(Pooja Special Train) चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी.

etv bharat
पूजा स्‍पेशल ट्रेनें

लखनऊः आगामी त्‍यौहारों के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे सहरसा-अंबाला, दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल और पटना-आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्‍ताहिक पूजा स्‍पेशल ट्रेनें(Pooja Special Train) चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी.

1. 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशलः 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्‍येक गुरुवार और रविवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर एक बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्‍या 05528 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्‍पेशल 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्‍येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्‍सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्‍ती, गोंडा, सीतापुर जं., सीतापुर सिटी, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

2. 03257 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशलः 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्‍येक गुरुवार और रविवार को पटना से रात 10.20 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन शाम 03.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 03258 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्‍पेशल दिनांक 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्‍येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन शाम 05.30 बजे पटना पहुंचेगी. वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दानापुर, आरा, बक्‍सर, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

3. 05521 सहरसा-अंबाला स्‍पेशलः 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्‍येक शुक्रवार और मंगलवार को सहरसा से सुबह 09.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अम्‍बाला पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05522 अंबाला-सहरसा स्‍पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्‍येक शनिवार और बुधवार को अंबाला से दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन शाम 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल ट्रेन मार्ग में सोनबरसा कचहरी, मानसी, खगडिया, हसनपुर रोड, समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्‍ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली मुरादाबाद और सहारनपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

पढ़ेंः पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलेंगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

ट्रेन संख्‍या 14265/14266 देहरादून-वाराणसी-देहरादून एक्‍सप्रेस का वाराणसी से टर्मिनल परिवर्तन कर इस रेलगाड़ी को बनारस से/तक निम्‍नानुसार चलाने का निर्णय लिया गया है. 10 अक्टूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली 14266 देहरादून-वाराणसी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी. यह रेलगाड़ी शाम 03.25 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी दिशा में 12 अक्टूबर से यात्रा प्रारंभ करने वाली 14265 वाराणसी-देहरादून एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी. यह रेलगाड़ी बनारस से सुबह 08.25 बजे चलेगी.

पढ़ेंः पूजा स्पेशल ट्रेनों की रिक्त सीटें यात्रियों को देंगी सफर में सहूलियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.