World Tourism Day:पुष्प वर्षा करके पर्यटकों का स्वागत, गाइडों ने फ्री में मेहमानों को घुमाया ताज

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:12 PM IST

World Tourism Day

आगरा किले में वर्ल्ड टूरिज्म डे पर घूमने आए पर्यटकों पर पुष्पवर्षा और पेठा खिला कर स्वागत किया गया. इस दिन पर्यटकों को टूरिस्ट गाइडों ने फ्री में ताजमहल घुमाया.

आगरा: वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day) पर मंगलवार को आगरा किला घूमने आए देशी और विदेशी पर्यटकों पर तिलक लगा कर पुष्प वर्षा की गई. ऐसे स्वागत को देखकर विदेशी पर्यटक बहुत खुश और उत्साहित दिखाई दिए. स्वागत के दौरान पर्यटकों को आगरा का मशहूर पेठा खिला कर मुंह मीठा कराया गया. इस जोशीले स्वागत को देशी-विदेशी पर्यटक मोबाइल में कैद करते दिखे. इसके साथ ही ताजमहल आने वाले पर्यटकों को सूर्योदय से सुबह दस बजे तक टूरिस्ट गाइडों ने फ्री में ताजमहल घुमाया. आगरा किले पर होटल एन्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की तरफ से पर्यटकों पर पुष्पवर्षा की. एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार चौहान ने बताया कि ताजनगरी आए पर्यटकों को पेठा खिलाकर और पुष्प वर्षा करते स्वागत किया गया.

टूरिज्म डे पर देशी और विदेशी पर्यटकों पर पुष्प वर्षा
डीएम ने दिखाई बाइक रैली को हरी झंडी: विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से निकाली गई बाइक रैली को डीएम नवनीत सिंह चहल ने सर्किट हाउस से झंडी दिखाकर रवाना किया. बाइक रैली में करीब 50 बाइकर्स ने हिस्सा लिया. रैली का शहर के सभी स्मारकों से होकर शिल्पग्राम पर रैली का समापन हो गया. संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चन्द्र मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट, टूरिस्ट गाइडस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान मौजूद रहे.

दस बजे तक फ्री मिली गाइड की सुविधा: शिल्पग्राम स्थित गाइड सुविधा केंद्र से गाइडों की ओर से पर्यटकों को नि:शुल्क सुविधा दी. इस अवसर पर एसडीएम मुख्यालय नीरज शर्मा ने शिल्पग्राम परिसर में गाइडों के साथ बैठक कर गाइड एसोसिएशनों के सुझावों पर सहमति दी. अब शिल्पग्राम गाइड सुविधा केंद्र पर प्रतिदिन दो सूची बनाई जाएंगी. इनमें से एक सूची उप्र पर्यटन विभाग द्वारा सत्यापति स्टे गाइडों की होगी और दूसरी सूची उप्र पर्यटन व केंद्रीय पर्यटन विभाग के गाइडों की होगी. स्टे गाइड केवल भारतीय पर्यटकों को ही घुमा सकेंगे. पर्यटन विभाग, सत्यापित स्टे गाइडों को दो माह के लिए अस्थायी पहचान पत्र जारी करेगा.

यह भी पढे़ं:विश्व पर्यटन दिवस: आगरा गाइड एसोसिएशन ने पर्यटकों का जताया आभार
यह भी पढे़ं:World Tourism Day: वैश्विक हुआ काशी का पर्यटन कारोबार, वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर ने बढ़ाई भव्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.