ETV Bharat / state

Priya Murder Case : एक पेज सुलझाएगा प्रिया की मौत की गुत्थी, सीक्रेट किरदार की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:02 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बीकेटी स्थित कॉलेज एसआर ग्लोबल के हॉस्टल में हुई छात्रा प्रिया (Priya Murder Case) राठौड़ की मौत प्रकरण में एक अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा है. प्रिया की किताबों से मिले एक पेज में कुछ निजी बातें लिखी गई हैं. यह पेज मिलने के बाद पुलिस जांच की दिशा बदली हुई नजर आ रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.

लखनऊ : बीजेपी एमएलसी के बीकेटी स्थित कॉलेज एसआर ग्लोबल के हॉस्टल में हुई छात्रा प्रिया की मौत के मामले में पुलिस को एक पेज मिला है. इस पेज में लिखी बातें केस की थ्योरी बदल सकती है. पेज पर प्रिया ने अपनी जिंदगी की बेहद निजी बातें लिखी हैं. अब पुलिस उन चेहरों की तलाश में जुट गई है, जिसे छात्रा ने पेज में जगह दी है. बीती 20 दिसंबर को एसआर ग्लोबल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली जालौन निवासी 13 वर्षीय प्रिया की संदिग्ध मौत हो गई थी. इसके बाद प्रिया के पिता ने बीकेटी थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. प्रिया की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने गुरुवार को क्राइम सीन री क्रिएशन किया. इस दौरान गहराई से छानबीन करने पर पुलिस को हॉस्टल के कमरे में मौजूद छात्रा की कॉपी-किताबें व अन्य सामान कब्जे में ले ली हैं.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को उसकी कॉपी से एक पेज मिला है. जिसमें कुछ ऐसा लिखा है, जिससे जांच की दिशा बदल सकती है. हालांकि पेज में लिखी बातों में कितनी सच्चाई है? इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. फॅरेंसिक एक्सपर्ट्स से छात्रा की हैंड राइटिंग के मिलाने के लिए मदद ली जा रही है. डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. कई तथ्य जांच के दौरान सामने आए हैं, उनकी पुष्टि की जा रही है. फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

मरने से पहले कुछ बताना चाह रही थी प्रिया : प्रिया के पिता जसराम ने बताया कि जिस दिन उनकी बेटी की मौत हुई थी. उससे पहले बेटी ने उनसे कहा था कि वह दोबारा जल्द ही कॉल करेगी. पिता जसराम का मानना है कि उनकी बेटी उन्हे कुछ बताना चाह रही थी, लेकिन उसे मौका नहीं मिला और उसकी जान चली गई. जसराम ने बताया कि बेटी के कमरे में उसके साथ घटना से पहले उसकी टीचर मोनिका ही थीं, लेकिन हर बयान वार्डेन साधना दे रही हैं, जबकि प्रिया के बारे में पूरी जानकारी टीचर को होनी चाहिए.

पुलिस को है एक छात्रा की कॉल डिटेल का इंतजार : पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना वाले दिन प्रिया राठौड़ ने अपने मोबाइल से सिर्फ चार कॉल की थीं. उसके पापा, मम्मी, टीचर और वहीं की एक छात्रा शामिल थी. पुलिस इस छात्रा से प्रिया के रिश्ते को लेकर भी छानबीन कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के दिन आखिर उस छात्रा को प्रिया से क्या काम था, जिसके लिए उसने प्रिया को कॉल किया था.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : फ़ोटो एडिट कर पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.