ETV Bharat / state

Electricity Workers Strike : लखनऊ के डीएम ने की अपील, हड़ताल में शामिल न हों बिजलीकर्मी

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 10:18 AM IST

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित बिजली कर्मचारियों (Electricity Workers Strike) के प्रस्तावित कार्य बहिष्कार और हड़ताल के बाबत डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने भी कार्य बहिष्कार और हड़ताल स्थगित करने की अपील की है. गौरतलब है कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार और 16 मार्च रात 10 बजे से हड़ताल का एलान किया गया है.

c
c

लखनऊ : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से कल से प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार और 16 मार्च रात 10 बजे से हड़ताल के एलान से प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा सकती है. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज के साथ ही अब लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी बिजली कर्मचारियों से अपील की है कि वह हड़ताल में शामिल न हों. बिजली आपूर्ति बेहतर रहे इसके लिए वह पहले की तरह अपना काम करते रहें. हालांकि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के एलान के बाद बिजली के तमाम संगठन कार्य बहिष्कार और हड़ताल के लिए तैयार है.



उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज, पाॅवर काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के बाद अब लखनऊ के ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने लखनऊ के सभी बिजली कर्मचारियों से अपील की है कि वह जनपद में बिजली सप्लाई बाधित न होने दें. कोई भी कर्मचारी कुछ यूनियनों की तरफ से प्रस्तावित हड़ताल के कार्यक्रम में शामिल न हों. अभी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G20 सम्मेलन के भव्य आयोजनों के बाद जनपद में निवेश का उत्साहजनक माहौल बना हुआ है उसको बिगड़ने न दें. अनावश्यक रूप से हड़ताल आदि में शामिल होकर बिजली सप्लाई बाधित न होने दें. ऐसी नकारात्मक स्थिति से निवेश के अवसरों पर भी आघात होगा और जनपद और प्रदेश की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जनपद लखनऊ को प्राप्त हो रहे अवसरों को खराब न होने दें. बिजली विभाग के सभी अधिकारियो और कर्मचारियो से अपील की जाती है कि किसी भी दशा में हड़ताल में शामिल न हों. वार्ता के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए अपनी यूनियनों से आग्रह करें.



बता दें, कार्य बहिष्कार और हड़ताल में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर तमाम यूनियनों ने समर्थन का फैसला लिया है. वहीं कई यूनियन ने कार्य बहिष्कार और हड़ताल में हिस्सा न लेने का भी निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश पाॅवर ऑफीसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि एसोसिएशन के 1000 सदस्य पहले की तरह ही प्रदेश भर में बिजली का काम करते रहेंगे. पाॅवर काॅरपोरेशन बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी जरूर ले. उन्होंने कहा है कि एसोसिएशन के पास अभियंताओं की कमी नहीं है. बिजली आपूर्ति बाधित होगी तो तत्काल दुरुस्त कराई जाएगी. हालांकि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का भी कहना है कि सांकेतिक हड़ताल की जाएगी, बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : Work Boycott of Electrician : लखनऊ में आज नहीं होगा कार्य बहिष्कार, कल से होगी हड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.