ETV Bharat / state

खुलासा : मंगेतर के साथ मिलकर अपनी ही सहेली की कर दी हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

author img

By

Published : May 3, 2022, 7:23 PM IST

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
मड़ियांव थाना क्षेत्र

लखनऊ : मड़ियांव थाना क्षेत्र में 27 अप्रैल को रूबी पांडेय अपनी नौकरानी शबनम से यह कहकर घर से बाहर गई थी कि वह आज घर नहीं आएगी. इसके अगले दिन भी वह नहीं लौटी. शबनम ने इस बात की जानकारी उनके भाई अमित कुमार को दी. अमित कुमार ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, परिजनों ने रूबी की हत्या की आशंका जाहिर की. परिजनों ने शक के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. कुछ दिनों बाद युवती का शव उन्नाव बॉर्डर पर मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मामले की जांच में जुट गई. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एडीसीपी प्राची सिंह

क्या है पूरा मामला : मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज में रूबी पांडे अकेले मकान में रहती थी. इनकी शादी नहीं हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ इनकी दोस्ती कविता सिंह पुत्री अतुल सिंह निवासी थाना अटरिया जिला सीतापुर से हुई थी. उसका मंगेतर रजनीश कुमार सिंह पीतांबरा विहार कॉलोनी थाना चिनहट का रहने वाला था. इस बीच रूबी सिंह का लगाव रजनीश कुमार सिंह से बढ़ गया था. रूबी ने इस बात को अपने भाई अमित कुमार पांडे से बताया था कि वह रजनीश कुमार सिंह से शादी करना चाहती है. वहीं, दूसरी तरफ इस बात को लेकर कविता सिंह और रूबी सिंह के बीच मनमुटाव चलने लगा था. योजना बनाकर सहेली कविता सिंह, उसका पति रजनीश कुमार सिंह और वरुण मिश्रा निवासी तकरोही ने रूबी सिंह को घर से बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को उन्नाव के बॉर्डर पर झाड़ियों में फेंक फरार हो गए.

पढ़ेंः जौनपुर में सनकी भतीजे ने ताऊ को उतारा मौत के घाट, 3 की हालत नाजुक

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि योजना बनाकर हत्या करने वाले रूबी पांडे की सहेली, उसके मंगेतर और साथ ही उसके सहयोगी वरुण मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.