ETV Bharat / state

पुलिस ने किया खुलासा, 'नशे व शौक को पूरा करने के लिए सगे भाई लूट की घटना को देते थे अंजाम'

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 2:40 PM IST

fdgfdg
fdgfg

डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल और पीजीआई पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरे भाइयों को गिरफ्तार ( Police arrested two real brothers) किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों के कब्जे से एक झुमकी, एक बाला, बाइक, देशी तमंचा बरामद हुआ है.

पुलिस ने किया खुलासा

लखनऊ : राजधानी पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है. राजधानी लखनऊ की डीसीपी पूर्वी सर्विलांस सेल और पीजीआई पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरे भाइयों (robbery in Lucknow) को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों ने एक दिन में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने उनके कब्जे से एक झुमकी, एक बाला, घटना में प्रयुक्त एक केटीएम बाइक, देशी तमंचा और एक कारतूस सहित 2210 रुपये बरामद किए हैं.

पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने किया खुलासा



डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 'पीजीआई इलाके में हो रही लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए पूर्वी जोन की सर्विलांस सेल और पीजीआई पुलिस की संयुक्त टीम लगातार लुटेरों को तलाश रही थी, इस दौरान पीजीआई इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी और सर्विलांस सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर उतरेठिया रेलवे क्राॅसिंग के नीचे से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शुभम शुक्ला और पंकज शुक्ला जनपद सीतापुर का रहने वाला बताया.

पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपित सगे भाई हैं और पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं. शुभम पर चिनहट, सुशांत गोल्फ सिटी, गोमतीनगर, पीजीआई, गोसाईगंज, बाराबंकी के लोनीकटरा में आठ मुकदमें दर्ज हैं तो वही पंकज पर चार मुकदमें दर्ज हैं. आरोपियों में बीते कुछ महीने पहले ही केटीएम न्यू बाइक खरीदी थी, जिससे घटनाओं को अंजाम दिया था. दोनों ही नशे के आदी हैं. पुलिस इनके बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.'

यह भी पढ़ें : लूट और चोरी के मामलों को अंजाम दे चुके आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें : Raigarh Bank Robbery: रायगढ़ एक्सिस बैंक लूट कांड, गया के शेरघाटी से दो आरोपी गिरफ्तार, शेरघाटी गैंग से जुड़ रहें हैं तार

Last Updated :Oct 18, 2023, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.