ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 250 एसडीएम का तबादला

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 11:12 AM IST

प्रदेश सरकार ने पीसीएस अधिकारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया है. ये लोग एक ही पद पर काफी समय से नियुक्त थे. नियुक्ति विभाग आईएएस अधिकारियों की भी सूची जारी कर सकता है.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. आदेश धीरे-धीरे जारी किए जा रहे हैं. 250 अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. इनमें से अधिकतर एसडीएम हैं. नियुक्ति विभाग ने सभी को व्यक्तिगत आदेश भेजकर नई जॉइनिंग करने का आदेश दिया है. नई तबादला नीति के तहत नियमों में आने वाले सभी अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है. बुधवार तक सभी पीसीएस अधिकारी अपनी नई नियुक्ति पर पदभार ग्रहण कर लेंगे. माना जा रहा है कि नियुक्ति विभाग इसके बाद में कुछ आईएएस अधिकारियों की सूची भी जारी कर सकता है.

सरकार की नई तबादला नीति के तहत तय समय तक एक ही पद पर बने हुए अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. पूरे उत्तर प्रदेश में करीब ढाई सौ से अधिक तबादले किए गए हैं. लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है. माना जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव तक इन्हीं अधिकारियों से सरकार कामकाज कराएगी.

पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण

SDM रवि प्रताप सिंह, ललितपुर से OSD, KDA

SDM संजय पाण्डेय, ललितपुर से शाहजहांपुर

SDM अनिल यादव ललितपुर से कुशीनगर

PCS विनीत मिश्रा, OSD, नोएडा अथॉरिटी से SDM, अलीगढ़


PCS रमेश यादव SDM औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए

PCS लवगीत कौर SDM औरैया से SDM हाथरस बनाई गयी

PCS निशांत तिवारी SDM लखनऊ से SDM औरैया बनाए गए

PCS राकेश कुमार SDM अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए


PCS सतीश चंद्र त्रिपाठी SDM प्रतापगढ़ से SDM लखनऊ बने

PCS नवीन चन्द्र SDM सदर लखनऊ से SDM उन्नाव बनाये गए

PCS मीनाक्षी पांडे SDM वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनी

PCS प्रज्ञा पांडेय SDM लखनऊ से SDM उन्नाव बनी

PCS अंकित शुक्ला SDM उन्नाव से SDM लखनऊ बने

PCS पवन कुमार SDM गोरखपुर से SDM बाराबंकी तबादला हुआ

PCS मनोज कुमार सिंह SDM औरैया से एसडीम रायबरेली बनाए गए

PCS सचिन कुमार वर्मा SDM बाराबंकी से SDM Lucknow बने

PCS अजय कुमार पांडेय SDM वाराणसी से UPEIDA भेजे गये

यह भी पढ़ें: Watch Video: हाथरस में घूस लेने के आरोप में लिपिक निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.