ETV Bharat / state

बेकाबू डाला खड़े ट्रक में घुसा : पिता की मौत, तीन बच्चे घायल, कानपुर से अयोध्या जा रहा था परिवार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 9:15 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One person died in a road accident) हो गई, वहीं तीन बच्चे घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को भयानक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार सहित डाले से कानपुर से अयोध्या जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर डाला सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सीएचसी मोहनलालगंज में कराया गया भर्ती : पुलिस के मुताबिक, अयोध्या निवासी प्रेमलाल यादव पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने तीन बच्चों को लेकर कानपुर आए हुए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौटते समय डाला अनियंत्रित होकर मोहनलालगंज के भंसदा मोड़ पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गया. हादसे में पिता समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया गया, जहां पिता प्रेमलाल यादव की मौत हो गई, वहीं घायल तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 'यह लोग बहुत तेजी से आ रहे थे. डाले को कंट्रोल करने के लिए काफी दूर से ब्रेक लगाए, लेकिन स्पीड में होने की वजह से कार रुकी नहीं और खड़े हुए ट्रक में पीछे से घुस गई.'



हादसे में पिता की मौत : एसआई अवनीश कुमार सिंह के मुताबिक, 'एक डाला अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गया. कानपुर से अयोध्या जा रहे एक परिवार के पिता सहित तीन बच्चे घायल हो गए. हादसे में पिता की मौत हो गई. घायल तीन बच्चों का इलाज चल रहा है.'

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, महिला उछलकर पुल से नीचे गिरी, मौत सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी से स्कूल जा रहे सगे भाइयों को स्कूली बस ने रौंदा, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.