ETV Bharat / state

NRI ने स्किल्ड सर्विसेज के लिए गठित की PMU, निवेशकों का डाटा होगा संग्रह

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:21 AM IST

प्रदेश के एनआरआई विभाग ने स्किल्ड सर्विसेज के लिए नॉलेज पार्टनर के रूप में एजेंसी का चयन करते हुए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) का गठित किया है. यह यूनिट राजदूतावासों एवं विदेश मंत्रालय से पत्राचार और समन्वय कर प्रवासी भारतीयों में सम्भावित निवेशकों का डाटा संग्रह करेगा.

lucknow news
एनआरआई ने स्किल्ड सर्विसेज के लिए गठित की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट.

लखनऊ: प्रदेश के एनआरआई विभाग की ओर से स्किल्ड सर्विसेज के लिए नॉलेज पार्टनर के रूप में एजेंसी का चयन करते हुए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) का गठित किया गया है. यह यूनिट राजदूतावासों एवं विदेश मंत्रालय से पत्राचार और समन्वय कर प्रवासी भारतीयों में सम्भावित निवेशकों का डाटा संग्रह करेगा. उनसे संवाद स्थापित करते हुए प्रदेश में विदेशी पूंजी निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी. इन्वेस्ट-यूपी के सहयोग से इसका प्रभावी अनुश्रवण भी सुनिश्चित किया जाएगा.

निवेश के लिए एंजेल नेटवर्क होगा सहायक
इस संबंध में प्रवासी भारतीय विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति-2020 के अनुपालन के लिए नवगठित पीएमयू के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. स्टार्टअप नीति-2020 में व्यवस्था की गई है कि नोडल एजेंसी प्रवासी भारतीय विभाग और उच्चायोग या दूतावासों के साथ यूपी प्रवासियों तक पहुंचने और राज्य में स्टार्टअप ईको सिस्टम के निर्माण में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम करेगी. प्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप में व्यक्तिगत रूप से अथवा उत्तर प्रदेश एंजेल नेटवर्क के माध्यम से निवेश करने के लिए उदीयमान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इन्क्यूबेटर्स की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

प्रवासी भारतीय दिवस जैसे उपयुक्त अवसरों पर प्रदेश के स्टार्टअप को प्रवासी भारतीय समूह के समक्ष अपने व्यवसायिक विचारों को प्रस्तुत करने के लिए आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग की नोडल एजेंसी को अवसर प्रदान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.