ETV Bharat / state

कोरोना ग्राफ बढ़ने के बाद जागे नगर निगम के अधिकारी

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 11:15 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए नगर आयुक्त ने रविवार को कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए बैठक की. बैठक में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम

लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसके बाद अब नगर निगम के अधिकारी भी नींद से जाग गए हैं. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप, शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कैंप कार्यालय में रविवार को बैठक हुई. बैठक में अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी व नगर अभियंता मौजूद रहे. बैठक में कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

प्राथमिकता पर कराया जाय सैनिटाइजेशन
बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सरकार की मंशा के अनुरूप वार्ड/ मोहल्ला निगरानी समितियों की प्रत्येक वार्ड में बैठक किए जाने का निर्देश दिया. इसमें बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना संकलित करते हुए, उनकी जांच कराते हुए यदि वे कोविड पॉजिटिव आते हैं, तो गाइडलाइन के अनुसार उन पर विशेष निगरानी रखे जाने के लिए निर्देशित किया. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट एरिया एवं वार्ड वार सैनिटाइजेशन प्राथमिकता पर कराया जाए. कंटेनमेंट जोन की बैरीकेडिंग कराई जाए. मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए रोस्टर बनाते हुए फॉगिंग का कार्य भी कराया जाए. आगामी बरसात को ध्यान में रखकर संबंधित विभाग नालों की सफाई प्राथमिकता पर कराकर प्रतिदिन सूचना उपलब्ध कराएं. आरआर विभाग एवं अभियंत्रण विभाग समय से पूर्व ही नालों की सफाई पूरी करें.

पढ़ें - नगर निगम में शामिल 88 गांवों को विकसित करेगा लखनऊ नगर निगम
चलाया जाए एंटी पॉलिथीन अभियान
नगर आयुक्त ने कहा कि समस्त जोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में एंटी पॉलीथिन अभियान चलाएं. सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों, ठेलों, गुमटियों पर भी एंटी लिटरिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर एम चालान काटकर पेनाल्टी वसूल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.