ETV Bharat / state

Lucknow News : दुकान पर खड़े युवक पर फायरिंग, घायल ट्राॅमा सेंटर में भर्ती

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:55 PM IST

राजधानी में शनिवार देर शाम गोली चलने का मामला सामने (Lucknow News) आय़ा है. विकास नगर थाना क्षेत्र में मामा चौराहे के पास दबंग घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के विकास नगर थाना अंतर्गत मामा चौराहे पर दबंगों ने सरेआम एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना शाम करीब 7:30 बजे की है. फायरिंग की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर मौके पर डीसीपी व अन्य अधिकारी पहुंचे. घायल युवक का ट्राॅमा सेंटर में इलाज चल रहा है.


पुलिस के अनुसार, 'खुर्रम नगर का रहने वाला सूरज सिंह नाम का युवक मामा चौराहा पर पान की गुमटी पर सिगरेट लेने गया था. उसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने सिगरेट ले रहे युवक पर दो बार गोली चला दी. गोली लगने से सूरज घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. युवक को इलाज के लिए भेज दिया गया है. घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.'



डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि 'शनिवार मामा चौराहे के नजदीक गोली चलाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर भेज दिया है. आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. आस पास के लोगों से पूछताछ की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बाइक का नंबर ट्रेस हो गया है.'

यह भी पढ़ें : Road Accident In lucknow: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.