ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में स्थापित हुई अमृत वाटिका, 25 चंदन के पौधे लगाए गए

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:04 PM IST

चंदन के पौधों की अमृत वाटिका
चंदन के पौधों की अमृत वाटिका

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने राजभवन में चंदन के पौधों की अमृत वाटिका स्थापित की. इस दौरान राज्यपाल और मुख्य महाप्रबन्धक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ मंडल ने 25 पौधों का रोपण किया.


लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं, राजभवन में चंदन के पौधों की अमृत वाटिका को स्थापित कर पौध रोपण किया गया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मागंधी की प्रतिमा का किया लोकार्पण.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मागंधी की प्रतिमा का किया लोकार्पण.

चंदन के पौधों की अमृत वाटिकाः राज्यपाल ने राजभवन परिसर स्थित ‘नक्षत्र वाटिका‘ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से चंदन के पौधों की अमृत वाटिका स्थापित की. वाटिका में राज्यपाल के साथ अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, मुख्य महाप्रबन्धक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ मंडल शरद एस. चांडक, बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने चंदन 25 पौधों का रोपण किया. राज्यपाल ने बैंक अधिकारियों को इन पौधों की समुचित देख-रेख के लिए भी प्रेरित किया. इसके साथ ही राज्यपाल ने ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सम्मानित अतिथियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई और सबने विकसित भारत के निर्माण, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, राष्ट्र उत्थान, देश की एकता के प्रति तत्परता, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य एवं दायित्वों का पालन, राष्ट्र रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पण की शपथ ली.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चंदन का पौधा किया रोपण.

हर घर तिरंगा यात्राः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजभवन में जारी कार्यक्रमों के क्रम में राज्यपाल ने ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया. इस रैली में राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, राजभवन में अध्यासित परिवारों के सदस्यों ने हाथ में तिरंगा लेकर देश प्रेम के जोश और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया. यह रैली राजभवन से होते हुए परिवर्तन चौक, नूर मंजिल, रॉयल होटल चौराहे से होकर राजभवन आकर सम्पन्न हुई.

चंदन के पौधों की अमृत वाटिका
राज्यपाल ने स्थापित किया.



यह भी पढ़ें- Watch : रामोजी फिल्म सिटी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी ने दी तिरंगे को सलामी

यह भी पढ़ें- अब इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलेगा भोजन का ज्ञान, पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.