ETV Bharat / state

प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टः नंदी

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए.

lucknow
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर समीक्षा बैठक

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए.

'नोएडा एयरपोर्ट मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना'
नंदी ने बताया कि उड्डयन सेवाओं के विस्तार में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की विशेष रुचि है. नोएडा एयरपोर्ट मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी परियोजना है. मुख्यमंत्री का इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान केंद्रित है और वह खुद समय-समय पर इसकी प्रगति की समीक्षा भी करते रहते हैं. इसलिये आपसी सहयोग, समन्वय और संवाद स्थापित करते हुए सभी कार्य समय से संपन्न किए जाएं. प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से लेकर टेंडर तक की प्रक्रिया बेहद पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई है. यह एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत पूरे प्रदेश के विकास के लिए गंतव्य होगा.

'मील का पत्थर साबित होगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट'
नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन विभाग इसे लेकर आगे बढ़ रहा है. विभाग को इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है. कुशीनगर, अयोध्या और चित्रकूट के हवाई अड्डे इसी संकल्प को आगे बढ़ाएंगे. साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश में निवेश, रोजगार, सृजन और विकास की दृष्टि से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक सुरेन्द्र सिंह, ज्यूरिख एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ जी, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुभाष एलवाई, सीईओ नाइल अरुण वीर सिंह समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.