ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव से अफरातफरी, बाहर निकल आए लोग, प्रभावित रहा काम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 10:31 PM IST

म

राजधानी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में शुक्रवार दोपहर ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव से अफरातफरी मच गई. गैस रिसाव की सूचना से इलाज के लिए पहुंचे मरीज और तीमारदार दहशत में आ गए. हालांकि कर्मचारियों ने ही कुछ ही देर में रिसाव को दुरुस्त कर लिया.

लखनऊ : हजरतगंज पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल में बर्न वार्ड के बाहर ऑक्सीजन प्लांट लगा है. इस प्लांट में सुबह करीब 11 बजे अचानक तेज रिसाव शुरू हो गया. मौके पर तैनात कर्मचारी ने तुरंत ही इसकी सूचना अस्पताल के अफसरों को दी. अस्पताल के अफसरों ने सबसे पहले बिजली आपूर्ति बंद करवाई. इससे पूरे अस्पताल परिसर में अंधेरा सा हो गया. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही वार्डों, इमरजेंसी व ओपीडी से तीमारदार व कुछ मरीज भी अस्पताल परिसर से बाहर निकल आए. कर्मचारी भी काउंटर छोड़ कर बाहर आ गए और वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि प्लांट पर तैनात कर्मचारी की सूझबूझ से उसने तुरंत ही मुख्य वॉल्व के नोजल में लगी पाइप बांध दी. जिससे रिसाव रुक गया. करीब आधा घंटा अफरातफरी के माहौल के बीच कामकाज प्रभावित रहा.

सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव से अफरातफरी.
सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव से अफरातफरी.

पाइप बदला तो सही हुई समस्या

गैस रिसाव की सूचना पर हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे. ऑक्सीजन प्लांट की जांच की. प्रभारी एफएसओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के बड़े सिलिंडर के वॉल्व से रिसाव हुआ था. अस्पताल के कर्मचारी ने उस वॉल्व को बांधकर रिसाव रोक लिया था. सरकारी अस्पतालों में मेंटीनेंस का काम देखने वाली सायरेक्स कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और प्लांट में वॉल्व के पास रबर का पाइप बदल दिया.

ऑक्सीजन सिलिंडर से हादसा.
ऑक्सीजन सिलिंडर से हादसा.

सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव हुआ था. उस प्लांट को तुरंत बंद करवा दिया गया था. दूसरे प्लांट से अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति जारी रही. सायरेक्स कंपनी के कर्मचारियों ने पहुंचकर प्लांट में खराब हुए रबर के पाइप को बदल दिया. लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में डेंगू बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीज बढ़े, सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी लंबी लाइन

Medical News : सिविल अस्पताल में हार्मोनल परीक्षण करने वाली मशीन खराब, नहीं हो रहीं ये जांचें

Last Updated :Sep 22, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.