ETV Bharat / state

रेलवे ने की कई ट्रेनें निरस्त, इन स्टेशनों के बीच होगा दोहरीकरण का काम

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:40 PM IST

कई ट्रेनें निरस्त, इन स्टेशनों के बीच होगा दोहरीकरण का काम
कई ट्रेनें निरस्त, इन स्टेशनों के बीच होगा दोहरीकरण का काम

रेलवे ने 19 नवंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05281 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 05 घंटे 10 मिनट रिशिड्यूल किया है.

लखनऊ. रेलवे प्रशासन ने पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सीतापुर-तप्पा खजूरिया-परसेंडी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नान इंटरलॉकिंग व नान इंटरलॉकिंग के काम के लिए 16 से 24 नवंबर तक इंजीनियरिंग ब्लाॅक लेने का निर्णय लिया है. इसके कारण ट्रेनें निरस्त व रिशिड्यूल की जाएंगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

. गाड़ी संख्या 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 24 नवंबर तक निरस्त

. गाड़ी संख्या 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 24 नवंबर तक निरस्त

. गाड़ी संख्या 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस 19 से 24 नवंबर तक निरस्त

. गाड़ी संख्या 15113 गोमतीनगर एक्सप्रेस-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 20 से 25 नवंबर तक निरस्त

. गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 19 से 24 नवंबर तक निरस्त

. गाड़ी संख्या 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 25 नवंबर तक निरस्त



ये गाड़ियां की गईं रिशिड्यूल

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 19 नवंबर को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05281 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को 05 घंटे 10 मिनट रिशिड्यूल किया गया. इस ट्रेन का प्रस्थान समय दरभंगा रेलवे स्टेशन से 17.20 बजे के स्थान पर 22.30 बजे होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.