ETV Bharat / state

घने कोहरे की वजह से कई उड़ानें हुईं प्रभावित, वाराणसी के लिए डायवर्ट करना पड़ा एक विमान

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 6:05 PM IST

राजधानी में रविवार रात से ही जमकर कोहरा पड़ना शुरू हो गया था. घने कोहरे का असर कई विमानों की उड़ानों पर पड़ा. विजिबिलिटी कम होने की वजह से एक विमान एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका. ऐसे में उसे वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा. करीब 2 घंटे बाद मौसम ठीक होने पर वह पुनः चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतर सका.

c
c

लखनऊ : राजधानी में रविवार रात से ही जमकर कोहरा पड़ना शुरू हो गया था. घने कोहरे की वजह से लखनऊ आने-जाने वाले कई विमानों के आवागमन गड़बड़ा गया. विजिबिलिटी कम होने की वजह से एक विमान एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका. ऐसे में उसे वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. करीब 2 घंटे बाद मौसम ठीक होने पर वह पुनः चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतर सका. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शहरों को आने जाने वाले विमान यहां से करीब 3 से 6 घंटे तक देरी से उड़ान भर सके. विमानों के लेट लतीफ होने के कारण यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक सुबह 4:10 बजे मस्कट के लिए सलाम एयरलाइन्स का विमान करीब 6 घंटा देरी से सुबह 10:25 बजे उड़ान भर सका. इंडिगो एयरलाइंस की अहमदाबाद जाने वाला विमान सुबह 5:20 बजे के बजाए 10:30 बजे रवाना हुआ. मुंबई जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 5:40 बजे के बजाए 10:45 बजे टेक ऑफ कर सका. सुबह 6:35 बजे दिल्ली की इंडिगो की उड़ान करीब 4 घंटा देरी से 11:05 बजे हो सकी. सुबह 6:45 बजे दिल्ली जाने वाली गो एयरलाइंस की उड़ान 10:35 बजे हो सकी. मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान सुबह 8:00 बजे के बजाय बजे 11:20 बजे हो सकी. रायपुर जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 8:30 के बजाए 11:00 रवाना हुआ.

गुवाहाटी जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 10:45 बजे के बजाय 11:20 बजे उड़ान भर सका. सुबह 8:45 बजे दिल्ली के लिए एयर इंडिया का विमान सुबह 10:50 बजे रवाना हो सका. सुबह 9:00 बजे दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की उड़ान 11:00 बजे हुई. सुबह 9:10 बजे बंगलूरू जाने वाला इंडिगो का विमान करीब 3:15 घंटे देरी से 11:30 बजे उड़ान भर सका. इलाहाबाद जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 9:30 के बजाय दोपहर 12:50 बजे, कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान सुबह 9:40 बजे के बजाए पूर्वाहन 11:30 बजे, बंगलूरू जाने वाला एयर एशिया का विमान पूर्वाहन 11:45 के बजाय 2 घंटा देरी से 11:10 बजे रवाना हुआ. इंडिगो एयरलाइंस का पटना जाने वाला विमान 10:15 बजे के बजाय अपराह्न 2:30 बजे, इंडिगो का दिल्ली जाने वाला विमान सुबह 10:35 बजे के बजाय करीब 4 घंटा देरी से अपराहन 2:50 बजे उड़ान भर सका,

कोलकाता जाने वाला एयर एशिया का विमान दोपहर 2:00 बजे, गोवा जाने वाला इंडिगो का विमान अपराहन 3:30 के बजाय 5:15 बजे यहां से उड़ान भर सका. यही हाल यहां की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी रहा. यहां से रियाद जाने वाला फ्लाइनेस एयरलाइंस का विमान सुबह 8:45 बजे के बजाय अपराह्न 2:35 बजे, दुबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान अपराह्न 1:20 बजे के बजाय 3 घंटा देरी से 4:10 बजे हुई. अन्य शहरों से लखनऊ आने वाले विमानों का भी ऐसी ही हाल रहा. विमानों की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं. उधर घने कोहरे की वजह से सुबह इंदौर से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस विमान की काफी देर तक यहां लैंडिंग नहीं हो सकी. विमान एयरपोर्ट के ऊपर ही काफी देर तक चक्कर काटता रहा. बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने उसे उतरने की इजाजत नहीं दी और विमान को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. यह विमान मौसम ठीक होने पर करीब 2 घंटे बाद पुनः लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच सका,

यह भी पढ़ें : यूपी के आधे से अधिक परिषदीय स्कूलों में नियमित प्रधानाचार्य नहीं, सीनियर शिक्षक संभाल रहे प्रभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.