ETV Bharat / state

लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान, जानिए जू प्रशासन का प्लान

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:45 PM IST

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) में बब्बर शेर समेत कई जानवरों को लाने की कवायद की जा रही है. जू प्रशासन के अनुसार तिरुपति के वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क से जल्द एक बब्बर शेर समेत कई अन्य जानवरों को लाने की कोशिश है. इसके लिए केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति मांगी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान. देखें खबर



लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर में पिछले महीने में प्राणी उद्यान के दो जानवरों की मौत हो गई. लगातार जानवरों की मौत के कारण चिड़ियाघर में सैलानियों का आना कम हो गया था. अब जल्द नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों को दोबारा बब्बर शेर की दहाड़ सुनाई देगी. लखनऊ प्राणि उद्यान में तिरुपति के वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क से जल्द एक बब्बर शेर लाया जाएगा. इसके लिए दोनों प्राणि उद्यानों के मध्य वन्यजीव विनिमय होने की एनओसी हो गई. वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क से बब्बर शेर लाने के लिए नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने के बाद शेर यहां लाया जाएगा.

लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.



15 प्राणी उद्यान को भेजे गए प्राणियों के लिए पत्र : लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि तिरुपति से लखनऊ चिड़ियाघर में जल्द ही बब्बर शेर को लाया जाएगा. सारे नॉर्म्स पूरे हो चुके हैं. बहुत सारे जानवरों के चिड़ियाघर में लाने की बात चल रही है. जिनमें बब्बर शेर, भालू, चिंपैंजी इत्यादि शामिल हैं. एक नहीं बल्कि 15 प्राणी उद्यान में जीव जंतुओं के लिए पत्र भेजा गया है. जगह जगह प्राणी उद्यान में लखनऊ चिड़ियाघर से पत्र भेजे गए हैं और उनसे कुछ जानवरों की मांग की गई है. तिरुपति से बब्बर शेर के लिए तैयार हो गए हैं. बाकी जगह भी कोशिश की जा रही है. अभी तक जिन जानवरों की मौत लखनऊ चिड़ियाघर में हुई है उनकी आयु पूरी हो चुकी थी फिर चाहे वह चिंपैंजी हो, बब्बर शेर हो या फिर मादा शुतुरमुर्ग हो. एक आयु पूरी होने के बाद सभी जीव जंतुओं की मौत होती है.

लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान



दर्शकों में नहीं हुई गिरावट : लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि लखनऊ चिड़ियाघर हमेशा से हरा भरा रहे. लखनऊ बेहद ही खूबसूरत शहर है और लखनऊ में ही प्राणी उद्यान है. प्रदेश भर का आकर्षण का केंद्र बिंदु है. कहीं से भी लोग लखनऊ आते हैं तो लखनऊ चिड़ियाघर जरूर घूमने के लिए आते हैं. रोजाना यहां पर 1500 से 2000 दर्शक घूमने आते हैं. जैसे पहले लोग घूमने आते थे वैसे अब भी आ रहे हैं. बरसात के सीजन में भी लोग घूमने का लुफ्त उठाते हैं. हमारी कोशिश है कि लखनऊ चिड़ियाघर में दर्शकों को एक से बढ़कर एक जीव जंतु देखने को मिलें.





यह भी पढ़ें : Watch Video: संसद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, धृतराष्ट्र से कर दी तुलना

लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान. देखें खबर



लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर में पिछले महीने में प्राणी उद्यान के दो जानवरों की मौत हो गई. लगातार जानवरों की मौत के कारण चिड़ियाघर में सैलानियों का आना कम हो गया था. अब जल्द नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों को दोबारा बब्बर शेर की दहाड़ सुनाई देगी. लखनऊ प्राणि उद्यान में तिरुपति के वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क से जल्द एक बब्बर शेर लाया जाएगा. इसके लिए दोनों प्राणि उद्यानों के मध्य वन्यजीव विनिमय होने की एनओसी हो गई. वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क से बब्बर शेर लाने के लिए नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने के बाद शेर यहां लाया जाएगा.

लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.



15 प्राणी उद्यान को भेजे गए प्राणियों के लिए पत्र : लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि तिरुपति से लखनऊ चिड़ियाघर में जल्द ही बब्बर शेर को लाया जाएगा. सारे नॉर्म्स पूरे हो चुके हैं. बहुत सारे जानवरों के चिड़ियाघर में लाने की बात चल रही है. जिनमें बब्बर शेर, भालू, चिंपैंजी इत्यादि शामिल हैं. एक नहीं बल्कि 15 प्राणी उद्यान में जीव जंतुओं के लिए पत्र भेजा गया है. जगह जगह प्राणी उद्यान में लखनऊ चिड़ियाघर से पत्र भेजे गए हैं और उनसे कुछ जानवरों की मांग की गई है. तिरुपति से बब्बर शेर के लिए तैयार हो गए हैं. बाकी जगह भी कोशिश की जा रही है. अभी तक जिन जानवरों की मौत लखनऊ चिड़ियाघर में हुई है उनकी आयु पूरी हो चुकी थी फिर चाहे वह चिंपैंजी हो, बब्बर शेर हो या फिर मादा शुतुरमुर्ग हो. एक आयु पूरी होने के बाद सभी जीव जंतुओं की मौत होती है.

लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान.
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान
लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर समेत आएंगे कई नए मेहमान



दर्शकों में नहीं हुई गिरावट : लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि लखनऊ चिड़ियाघर हमेशा से हरा भरा रहे. लखनऊ बेहद ही खूबसूरत शहर है और लखनऊ में ही प्राणी उद्यान है. प्रदेश भर का आकर्षण का केंद्र बिंदु है. कहीं से भी लोग लखनऊ आते हैं तो लखनऊ चिड़ियाघर जरूर घूमने के लिए आते हैं. रोजाना यहां पर 1500 से 2000 दर्शक घूमने आते हैं. जैसे पहले लोग घूमने आते थे वैसे अब भी आ रहे हैं. बरसात के सीजन में भी लोग घूमने का लुफ्त उठाते हैं. हमारी कोशिश है कि लखनऊ चिड़ियाघर में दर्शकों को एक से बढ़कर एक जीव जंतु देखने को मिलें.





यह भी पढ़ें : Watch Video: संसद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, धृतराष्ट्र से कर दी तुलना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.