ETV Bharat / state

Holi Festival : होली से पहले स्टंटबाजों को नोटिस, माहौल खराब किया तो जाना पड़ सकता है जेल

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:30 AM IST

होली के त्यौहार को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट कमर कस ली है. त्यौहार (Holi Festival) पर माहौल बिगाड़ने वाले 400 से अधिक लोगों को पाबंद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक

लखनऊ : होली के त्यौहार में मनबढ़ युवक स्टंटबाजी कर खुद और लोगों की जान खतरे में न डाल सकें और होली के दिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई न करने पड़े इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने पहले से ही कमर कस ली है. हुड़दंंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने चिन्हित कर पहले ही चेतावनी दे दी है, कि अगर स्टंटबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश कि तो होली जेल में मनानी पड़ सकती है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने त्यौहार पर माहौल बिगाड़ने वाले 400 से अधिक लोगों को पाबंद किया है, वहीं 115 लोगों के खिलाफ उन्हें नोटिस भी तामिला कराई गई है. इसके अलावा बीती होली के त्यौहार या फिर नए साल के दिन तेज रफ्तार में स्टंट कर हुड़दंग करने वाले 39 लोगों का लाइसेंस रद्द के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भी सौंप दी गई है. पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि 'होली के त्यौहार को बहुत ही शालीनता पूर्वक व सुरक्षा की भावना के साथ मनाएं. अच्छे से होली भी खेलें, अक्सर देखा गया है कि होली पर नई उम्र के लोग लापरवाही से बाइक चलाते हैं. जिसमें जनहानि का खतरा बढ़ा जाता है. ऐसे लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने वालों को पांबद किया गया है.'

उन्होंने बताया कि 'लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारी आगामी शब-ए-बारात व होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पीएम कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया गया जा रहा है जो त्यौहार का फायदा उठाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.'

डीसीपी के मुताबिक, 'होली के त्यौहार में दुश्मनी निकालने की परंपरा को खत्म करने के लिए पुलिस इस बार जमीनी विवाद व अन्य कारणों को बीट सिपाही से रिपोर्ट तलब की गई है. ऐसे लोगों को न केवल पांबद किया जा रहा बल्कि उनके ऊपर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है.'

हुड़दंगियों पर रखेगी खास नजर : डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 'होली के त्यौहार पर रोड पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने व शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. इसके लिए शहर में चार सौ से ज्यादा बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं जिसमें चेकिंग के दौरान स्टंट करते, तेज रफ्तार से बाइक चलाते या फिर नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Health Department : चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप, प्रसूता की थमी सांसें, परिजनों का हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.